गुरुग्राम: प्रदेश के छह जिलों में विवाह समारोह में 100 मेहमानों की बंदिशें "वर-वधु"पक्ष के लोगों के साथ-साथ बैंक्विट हाल और मैरिज लॉन संचालकों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. बैंक्विट हाल संचालकों का कहना है कि कोरोना की वजह से ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है.
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के सीएम खट्टर पर की गई तल्खी के बाद हरियाणा सरकार ने एक्शन मोड पर काम करते हुए हरियाणा के 6 जिलों में जिसमें गुरुग्राम,फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, रेवाड़ी जिलों में किसी भी तरह के वैवाहिक या अन्य समारोह में मेहमानों की संख्या निश्चित कर इंडोर व्यवस्था में 50 और आउटडोर व्यवस्था में 100 कर दी गयी है.
गौरतलब है कि जैसे-जैसे कोरोना महामारी खतरनाक होती जा रही है. वैसे-वैसे इस महामारी से निपटने के लिए सरकारें और सख्त होती जा रही हैं, लेकिन यहीं सख्ती हजारों परिवारों की रोजी-रोटी के साथ-साथ वर और वधु पक्ष के लिए भी मुसीबत का सबब बनते जा रहे है.
दरअसल वैवाहिक समारोह शुरू हो गए है. इनविटेशन दिए जा चुके है, लेकिन इससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों ने इन 6 जिलों में रहने वाले या यूं कहें कि वर वधु पक्ष के लोगो की परेशानी जरूर बढ़ा दी है.
मैरिज लॉन संचालको का ये भी कहना है कि अगर यहीं सख्ती सरकारों ने त्योहारी सीजन से पहले दिखाई होती. तो आज ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण हालात देखने को नहीं मिलते.
ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच पर हुड्डा का बयान, बातचीत से ही निकलेगा समाधान