गुरुग्राम: साइबर सिटी का गांव बामडोली देर रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. लाठी-डंडो और हथियारों से लैस बदमाशो ने गांव के एक परिवार पर हमला बोल दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें गुरुग्राम के निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. गांव में गोलियां चलने की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई और जांच शुरू कर दी.
मामूली कहासुनी में चली गोलियां
बामडोली गांव में दो पक्षों के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया था. गांव के लोगो ने बीच बचाव करते हुए झगड़े को शांत करवा दिया था, लेकिन एक पक्ष ने इस झगड़े को नाक का सवाल बना लिया. देर रात एक पक्ष का एक युवक अपने साथ कुछ बदमाशों को लेकर गांव में पहुच ओर जोगिंदर के परिवार पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने लाठी, डंडों से परिवार के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नही बदमाशों ने कई राउंड गोलियां भी दागी. जोगिंदर के परिवार के एक सदस्य को गोली भी लगी. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पक्ष ने जम कर हंगामा काटा और जब उनका मन भर गया तो फरार हो गए.
निजी अस्पताल को लगी गोलियां
बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग और हमले में जोगिंदर के परिवार के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिये गुरुग्राम के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. जहां उनकी हालत सामान्य बनी हुई है. गांव में गोलियां चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.