गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रवासी मजदूरों को अब राहत की सांस मिली है. अब मकान मालिक किरायेदारों का किराया माफ कर रहे हैं और मानवता का परिचय दे रहे हैं.
गुरुग्राम के बेगमपुर खटोला गांव में लगभग 400 से 500 कंपनियां हैं और लगभग एक लाख प्रवासी मजदूर यहां काम करते हैं. अब उन सभी का किराया माफ कर दिया गया है.
इतना ही नहीं, किराये के साथ-साथ मजदूरों को खाना भी मुहैया कराया जा रहा है. मकान मालिकों की मानें तो मजदूरों ने फरवरी का भी कराया नहीं दिया था. ऐसे में अब फरवरी-मार्च और अप्रैल यानी 3 महीने का किराया माफ कर दिया है.
गुरुग्राम के मकान मालिकों ने सरकार से भी एक मांग की है कि अब सरकार को भी उनका बिजली का बिल माफ कर देना चाहिए, क्योंकि एक मकान मालिक का लगभग चार से पांच लाख रुपये महीने का किराया आता है. साथ ही बिजली का बिल लगभग डेढ़ लाख रुपये आता है, इसलिए उन्होंने सरकार से राहत की मांग की है.