गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को गुरुग्राम के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने लघु सचिवालय गुरुग्राम (mini secretariat gurugram) में लगाए गए 100 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट और नवनिर्मित कान्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन (solar power plant inaugurated in gurugram) किया. सीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सोलर पावर प्लांट प्रदेश में सभी सरकारी भवनों पर लगवाए. इस अवसर पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक डॉ. हनीफ कुरैशी भी थे.
लघु सचिवालय में लगाए गए सोलर पावर प्लांट के लिए जिला प्रशासन व नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग ने अधिकृत कंपनी अल्टीमेट सन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के बीच 25 वर्ष का समझौता किया है. ये प्लांट प्रदेश में किसी भी सरकारी भवन पर रेस्को मोड में लगाया गया पहला प्लांट है. रेस्को मोड का मतलब ये है कि प्लांट को लगाने तथा रख-रखाव संबंधी सारा खर्चा कंपनी द्वारा वहन किया जा रहा है. कंपनी लघु सचिवालय को 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली उपलब्ध करवाएगी.
डॉक्टर क़ुरैशी ने सीएम को बताया कि एक अध्ययन के अनुसार ये सोलर पावर प्लांट 1 वर्ष में लगभग 1 लाख 25 हजार से डेढ़ लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा. इसके लगने से लघु सचिवालय गुरुग्राम को प्रति वर्ष 6 से 7 लाख रुपए की बचत होगी. इस हिसाब से 25 वर्ष में इस प्लांट से लघु सचिवालय को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की बचत होगी. इसके साथ इस प्लांट से प्रति वर्ष 150 टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के उत्सर्जन को रोका जा सकेगा. इस प्रकार ये प्लांट पर्यावरण हितैषी भी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP