ETV Bharat / state

जीजा मांग रहा था उधार दिए हुए पैसे, साले ने गोली मार कर दी थी हत्या - हरेंद्र सिंह मर्डर केस गुरूग्राम

क्राइम ब्रांच ने बीते 26 जून की देर रात पूर्व फौजी हरेंद्र सिंह की मर्डर केस का खुलासा कर दिया (Harendra Singh Murder Case Gurugram) है. पुलिस ने इस मामले में मृतक हरेंद्र के साले नवीन को गिरफ्तार किया है

Accuse Arrest In Gurugram
जीजा मांग रहा था उधार दिए हुए पैसे, साले ने गोली मार कर दी थी हत्या
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 3:34 PM IST

गुरूग्राम: क्राइम ब्रांच ने बीते 26 जून की देर रात पूर्व फौजी हरेंद्र सिंह की मर्डर केस का खुलासा कर दिया (Accuse Arrest In Gurugram) है. पुलिस ने इस मामले में मृतक हरेंद्र के साले नवीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी नवीन ने खुलासा किया की जीजा हरेंद्र ने उसकी छोटी बहन के शादी ने लिए दो लाख रुपये उधार दिए थे और अब जीजा लगातार उस पर पैसा वापिस देने के दबाव बनाने में लगा था. जिससे परेशान हो उसने अपने ही जीजा की गोली मार कर हत्या कर दी.

दरअसल बीती 26 जून को दिन में नवीन योजनाबद्ध तरीके से बसई एनक्लेव (Basai Enclave Gurugram) में रहने वाले अपने जीजा के घर पहुंचा था. रात होते ही बहाना बनाके वो हरेंद्र के घर पर ही रूक गया. पुलिस की माने तो रात डेढ़ बजे परिजनों ने गोली लगने की आवाज सुन हड़बड़ा कर उठे. इस दौरान उन्होंने देखा कि नवीन पिस्तौल लिए खड़ा था और सामने हरेंद्र की रक्तरंजित लाश पड़ी थी.

एसीपी क्राइम की माने तो नवीन 12 वीं क्लास तक पढ़ा है. सूत्रों की मानें तो हत्या की इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस को मृतक की बीवी ने अपने भाई नवीन को बचाने के भरसक कोशिश की. दरअसल नवीन अपने बहन से पुलिस के सामने यह बयान दिलवाना चाहता था कि उसके पति ने सुसाइड किया है ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.

गुरूग्राम: क्राइम ब्रांच ने बीते 26 जून की देर रात पूर्व फौजी हरेंद्र सिंह की मर्डर केस का खुलासा कर दिया (Accuse Arrest In Gurugram) है. पुलिस ने इस मामले में मृतक हरेंद्र के साले नवीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी नवीन ने खुलासा किया की जीजा हरेंद्र ने उसकी छोटी बहन के शादी ने लिए दो लाख रुपये उधार दिए थे और अब जीजा लगातार उस पर पैसा वापिस देने के दबाव बनाने में लगा था. जिससे परेशान हो उसने अपने ही जीजा की गोली मार कर हत्या कर दी.

दरअसल बीती 26 जून को दिन में नवीन योजनाबद्ध तरीके से बसई एनक्लेव (Basai Enclave Gurugram) में रहने वाले अपने जीजा के घर पहुंचा था. रात होते ही बहाना बनाके वो हरेंद्र के घर पर ही रूक गया. पुलिस की माने तो रात डेढ़ बजे परिजनों ने गोली लगने की आवाज सुन हड़बड़ा कर उठे. इस दौरान उन्होंने देखा कि नवीन पिस्तौल लिए खड़ा था और सामने हरेंद्र की रक्तरंजित लाश पड़ी थी.

एसीपी क्राइम की माने तो नवीन 12 वीं क्लास तक पढ़ा है. सूत्रों की मानें तो हत्या की इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस को मृतक की बीवी ने अपने भाई नवीन को बचाने के भरसक कोशिश की. दरअसल नवीन अपने बहन से पुलिस के सामने यह बयान दिलवाना चाहता था कि उसके पति ने सुसाइड किया है ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.