गुरुग्राम: देश में जहां एक तरफ CAA के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं तो दूसरी तरफ इस कानून का लोग अपने अपने तरीके से समर्थन भी कर रहे हैं. कानून का समर्थन करने के लिए गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे के रहने वाले शिवभक्त महाकांवड़ लेकर आए हैं. जिस पर CAA के समर्थन के पोस्टर लगाए हुए हैं.
कावंड़ियों का कहना है कि वो मोदी सरकार के फैसलों से खुश हैं, इसीलिए उन्होनें महाकांवड़ को भी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का स्वरूप दिया है.
कांवड़ियों ने निकाली महाकावंड़ यात्रा
बता दें कि दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के शिव भक्त हरिद्वार से गुरुग्राम महाकांवड़ लेकर आए हैं, जिसके जरिए वो रास्ते में संदेश देते आ रहे है कि CAA को लागू कराना है देश को बचाना है. कावंड़ियों का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला बहुत अच्छा है. लोग बेवजह इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि ये कानून तो देश में नागरिकता लेने वाले लोगों के लिए हैं.
ये भी पढ़िए: मुश्किल सब्जेक्ट्स से क्यों होना परेशान? जानें एक्सपर्ट्स से समाधान
इतना ही नहीं कावंड़ियों ने मोदी सरकार के सभी फैसलों का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी कितनी ही पीढ़ियां राम मंदिर का सपना देखते देखते इस दुनिया से चली गई, लेकिन मोदी सरकार की वजह से उनकी पीढ़ी इस सपने को पूरा होते देख पाएगी.
'हर जगह हो रहा CAA का समर्थन'
कावंड़ियों ने अपनी महाकांवड़ को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का स्वरुप दिया है. साथ ही ये भी कहा कि वो चार राज्यों से होकर आए हैं, लेकिन कहीं भी उन्हें सीएए का विरोध करने वाले नहीं मिले. जबकि हर धर्म के लोगों ने उनके इस संदेश के तरीके की सराहना भी की है.