ETV Bharat / state

विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल, गरीबों की कानूनी मदद के लिए मेले में लगाया सहायता केंद्र

हरियाली तीज पर गरीबों की कानूनी मदद करने के लिए सोहना मेले में विशेष कानूनी सहायता केंद्र बनाया गया है. इसमें वकील फ्री में लोगों की मदद करेंगे.

विधिक सेवा प्राधिकरण का मेले में कैंप
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 5:17 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में लगाए गए हरियाली तीज मेले में पहली बार एक विशेष कानूनी सहायता केंद्र बनाया गया है. इस कैम्प में गरीब लोगों को फ्री में कानूनी सलाह दी जाएगी. तहसील, अदालत और विभागों से परेशान लोग कैंप में उपस्थित वकीलों से फ्री में सलाह ले सकते हैं. इस कैंप के जरिए गरीब लोगों को फ्री में वकील मुहैया होंगे.

इन वकीलों का खर्च सरकार वहन करेगी. लोगों को कानून के बारे में जागरूक करने के लिए इस कैंप का आयोजन हरियाणा लीगल सर्विस के निर्देशानुसार कराया गया है. इस कैंप का उद्घाटन एडिशनल सिविल जज सैलजा गुप्ता ने किया.

विधिक सेवा प्राधिकरण का मेले में कैंप

ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद की नीमका जेल में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, 200 पुलिसकर्मियों ने ली तलाशी

25 अगस्त तक चलेगा कैंप

इस कैंप में तहसील और दूसरी जगहों पर होने वाली कानूनी अड़चनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके लिए इस कैंप में अदालत की तरफ से उनके पैरा लीगल, वालंटियर और लीगल ऐड के वकील मौजूद रहेंगे. कैम्प 25 अगस्त तक चलेगा. इसमें किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी.

गुरुग्राम: सोहना में लगाए गए हरियाली तीज मेले में पहली बार एक विशेष कानूनी सहायता केंद्र बनाया गया है. इस कैम्प में गरीब लोगों को फ्री में कानूनी सलाह दी जाएगी. तहसील, अदालत और विभागों से परेशान लोग कैंप में उपस्थित वकीलों से फ्री में सलाह ले सकते हैं. इस कैंप के जरिए गरीब लोगों को फ्री में वकील मुहैया होंगे.

इन वकीलों का खर्च सरकार वहन करेगी. लोगों को कानून के बारे में जागरूक करने के लिए इस कैंप का आयोजन हरियाणा लीगल सर्विस के निर्देशानुसार कराया गया है. इस कैंप का उद्घाटन एडिशनल सिविल जज सैलजा गुप्ता ने किया.

विधिक सेवा प्राधिकरण का मेले में कैंप

ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद की नीमका जेल में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, 200 पुलिसकर्मियों ने ली तलाशी

25 अगस्त तक चलेगा कैंप

इस कैंप में तहसील और दूसरी जगहों पर होने वाली कानूनी अड़चनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके लिए इस कैंप में अदालत की तरफ से उनके पैरा लीगल, वालंटियर और लीगल ऐड के वकील मौजूद रहेंगे. कैम्प 25 अगस्त तक चलेगा. इसमें किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी.

Intro:विधिक सेवा प्राधिकरण की अनहोखी पहल
सोहना हरियाली तीज मेले में मिलेगा बेसहारा लोगो को न्याय
अडिशनल सिविल जज ने किया विधिक सेवा प्राधिकरण कैम्प का उद्घाटन
सोहना अदालत की तरफ से लगाया गया फ्री सहायता लीगल कैम्प
हरियाली तीज मेले का लुप्त उठाने वाले लोग भी फ्री में ले सकेंगे कानूनी सहायता व जानकारी
सोहना के हरियाली तीज मेले में पहली बार लगाया गया फ्री लीगल कैम्पBody:वीओ ...गरीब बेसहारा लोगो को मुफ़्त कानूनी सलाह देने के लिए सोहना में लगाये गए हरियाली तीज मेले में पहली बार एक विशेष कानूनी सहायता केंद्र लगाया गया है ...इस कैम्प में गरीब बेसहारा लोगों को फ्री में कानूनी सलाह दी जाएगी ..वहीं इस कैंप में तहसील अदालत अन्य विभागों से परेशान लोग कैंप में उपस्थित वकीलों से फ्री में सलाह ले सकते ..इस कैंप के जरिए गरीब लोगों को फ्री में वकील भी मुहैया होंगे.. जिनका खर्चा सरकार वहन करेगी ...लोगों को कानून के बारे में जागरूक करने के लिए इस कैंप का आयोजन हरियाणा लीगल सर्विस के निर्देश अनुसार कराया गया है...जिसका उद्घाटन आज अडिशनल सिविल जज सैलजा गुप्ता ने किया ....
बाइट:-अडिशनल सिविल जज सैलजा गुप्ता।
वीओ..कानून की जानकारी गरीबों को मुफ्त कानूनी सलाह देने के लिए सोहना अदालत की तरफ से पहली बार सोहना में आयोजित हरियाली तीज मेले में लीगल एड कैंप लगाया गया है ...इस कैंप में आम पब्लिक को अदालत, तहसील अन्य जगहों पर होने वाली अड़चनों के बारे में कानून की जानकारी दी जाएगी... इसके लिए इस कैंप में अदालत की तरफ से उनके पैरा लीगल , वेलेन्टर , व लीगल ऐड के वकील मौजूद रहेंगे ... जो लोगों को गाइड करेंगे यह कैम्प 25 अगस्त तक चलेगा ... इसमें किसी भी तरह फीस नहीं ली जाएगी यह पूरी तरह से फ्री होगा .. किसी भी गरीब आदमी को वकील की सहायता लेनी है तो फ्री में वकील भी मुहैया कराए जाएंगे
बाइट:- सैलजा गुप्ता अडिशनल सिविल जज सोहनाConclusion:वीओ...इस मौके पर लीगल अधिवक्ता ने बताया कि काफी गरीब लोग होते हैं जिनके पास पैसा नहीं होता ...वकील को देने के लिए फीस नहीं होती उनके लिए यह कैंप का आयोजन किया जा रहा है.. ताकि सभी लोगो को इंसाफ मिल सके..
बाइट:- वरिष्ठ अधिवक्ता जेसी यादव।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.