ETV Bharat / state

सोहना बार एसोसिएशन के प्रधान बने लखविंदर खटाना - सोहना बार एसोसिएशन चुनाव

सोहना बार एसोसिएशन के चुनाव में लखविंदर खटाना ने सतीश खटाना को 25 वोटो से हराकर प्रधान पद पर जीत दर्ज की, वहीं सचदेव सिंह ने सचिव पद और कुलदीप सिंह ने सहसचिव पद पर जीत दर्ज की.

Lakhwinder Khatana becomes head of Sohna Bar Association
सोहना बार एसोसिएशन के प्रधान बने लखविंदर खटाना
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:32 AM IST

गुरुग्राम: सोहना बार एसोसिएशन के चुनाव में लखविंदर खटाना ने प्रधान, सत्यदेव सिंह ने सचिव और कुलदीप सिंह ने सह सचिव के पद पर भारी मतों से जीत हासिल की है. वहीं चंद्रभान शर्मा को उप प्रधान पद के लिए पहले ही बार एसोसिएशन द्वारा निर्विरोध चुना जा चुका है.

बता दें की प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याक्षी लखविंदर सिंह, सतीश खटाना और सुनील विकल चुनाव मैदान में थे. जिनमें से लखविंदर खटाना ने सतीश खटाना को 25 वोटो से हराकर जीत दर्ज की है. वहीं सचदेव सिंह ने सचिव पद पर राजकुमार सिसौदिया को 154 वोटो से मात देकर जीत दर्ज की और सहसचिव पद के लिए कुलदीप सिंह ने 99 वोट से अपने नजदीकी उम्मीदवार राकेश कुमार को पीछे छोड़ते हुए जीत का परचम लहराया.

सोहना बार एसोसिएशन के प्रधान बने लखविंदर खटाना

सोहना बार एसोसिएशन में प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाले लखविंदर खटाना और सह सचिव कुलदीप सिंह ने सोहना बार के सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहां की हम अधिवक्ताओं के लिए जितना भी बेहतर कार्य हो सकेगा उतना करने की कोशिश करेंगे. साथ ही सोहना बार में मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास

गुरुग्राम: सोहना बार एसोसिएशन के चुनाव में लखविंदर खटाना ने प्रधान, सत्यदेव सिंह ने सचिव और कुलदीप सिंह ने सह सचिव के पद पर भारी मतों से जीत हासिल की है. वहीं चंद्रभान शर्मा को उप प्रधान पद के लिए पहले ही बार एसोसिएशन द्वारा निर्विरोध चुना जा चुका है.

बता दें की प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याक्षी लखविंदर सिंह, सतीश खटाना और सुनील विकल चुनाव मैदान में थे. जिनमें से लखविंदर खटाना ने सतीश खटाना को 25 वोटो से हराकर जीत दर्ज की है. वहीं सचदेव सिंह ने सचिव पद पर राजकुमार सिसौदिया को 154 वोटो से मात देकर जीत दर्ज की और सहसचिव पद के लिए कुलदीप सिंह ने 99 वोट से अपने नजदीकी उम्मीदवार राकेश कुमार को पीछे छोड़ते हुए जीत का परचम लहराया.

सोहना बार एसोसिएशन के प्रधान बने लखविंदर खटाना

सोहना बार एसोसिएशन में प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाले लखविंदर खटाना और सह सचिव कुलदीप सिंह ने सोहना बार के सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहां की हम अधिवक्ताओं के लिए जितना भी बेहतर कार्य हो सकेगा उतना करने की कोशिश करेंगे. साथ ही सोहना बार में मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.