गुरुग्राम: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि, इस दौरान कुमारी शैलजा ने ये भी कहा कि सरकार को सख्ती बरतनी चाहिए और प्राइवेट अस्पतालों पर भी लगाम लगानी चाहिए.
शैलजा ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मौजूदा सरकार से सभी वर्ग दुखी हैं. इस दौरान उन्होंने गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा. वहीं कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए भी कुमारी शैलजा ने कहा कि संगठन को जल्द मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- चीन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर दागे सवाल
दरअसल, कुमारी सैलजा बादशाहपुर में कांग्रेसी नेता द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री गुरुग्राम में अधिकारियों से बात करने तब आए जब कोरोना के मरीज घर-घर हो गए.
कुमारी शैलजा ने अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गुरुग्राम के कुछ अधिकारियों ने कोरोना के केस दबाने का भी प्रयास किया है. शैलजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समय रहते उपाय नहीं किए गए. सरकार केवल अधिकारियों के सहारे बैठी रही. इसके चलते ही गुरुग्राम, फरीदाबाद व प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण गांवों तक फैल चुका है.