गुरुग्राम: बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की हालत एक बार फिर से गंभीर हो गई है. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. पोस्ट कोविड लक्षण के चलते 2 दिन के भीतर विधायक कुलदीप वत्स को दोबारा मेदांता में भर्ती होना पड़ा है. कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं.
दरअसल बीते दिनों विधायक कुलदीप वत्स कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां कुलदीप वत्स 28 दिन तक उपचाराधीन थे और स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन 2 दिन के भीतर ही कुलदीप वत्स में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे.
ये भी पढ़ें- बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कोरोना पॉजिटिव होने पर आम लोगों से की ये अपील
आज फिर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुलदीप वत्स के नाक में ब्लैक फंगस का इंफेक्शन है. डॉक्टर ने उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. वहीं कुलदीप वत्स ने अस्पताल के अंदर से वीडियो बनाकर राज्य सरकार को ब्लैक फंगस को गंभीरता से लेने के लिए कहा है.
वीडियो जारी करते हुए विधायक कुलदीप वत्स ने हरियाणा सरकार को ब्लैक फंगस पर तमाम इंतजाम करने के लिए कहा है. कुलदीप वत्स ने कहा कि सरकार ब्लैक फंगस की दवाइयां और इंजेक्शन बाजार में उपलब्ध कराए. आयुष्मान भारत योजना में भी इस बीमारी को शामिल किया जाए ताकि गरीब मरीजों को 5 लाख रुपये तक की सहायता मिल सके.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी मिड-डे मील योजना, कोरोना के बीच मासूमों के सामने पेट भरने का संकट