गुरूग्राम: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में पार्टी कार्यालय 'गुरुकमल' का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय पार्टियोंं के नाम लेकर उन पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां परिवार की पार्टी बन चुकी हैं. जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस ना तो इंडियन बची है ना ही नेशनल रह गई है. ये सिर्फ भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने धारा 370 को हटाया. इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की योजना हरियाणा से शुरू हुई. इस योजना को प्रधानमंत्री और सीएम ने कामयाब बनाया. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में हरियाणा में काफी विकास हुआ. झज्जर में देश का सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल दो हजार 35 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाला है.
नड्डा ने कहा कि जो लोग किसान के नाम पर राजनीति करते है वो सुन लें जितना काम प्रधानमंत्री मोदी ने किसानो के लिये किया है, उतना काम आज तक किसी ने नही किया. किसी ने कभी नही सोचा था कि किसानों को पेंशन दी जा सकती है लेकिन प्रधानमंत्री ने किसानों को पेंशन देने का काम किया है.
नड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा ने बेहतरीन काम कर 'गुरुकमल' कार्यालय बनाने का काम किया. यह कार्यालय भाजपा को वैचारिक पृष्ठभूमि प्रदान करने का काम करेगा. हम इसको कार्यलय कहते हैं. ऑफिस नहीं कहते क्योंकि ऑफिस 10 से 5 तक चलता है लेकिन कार्यालय 24 घंटे जनता का काम करता है. ये कार्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. नड्डा ने बताया कि भाजपा के 215 जिला कार्यालय बन चुके हैं. 161 कार्यालय जल्द बन कर तैयार हो जाएगें. वहीं 6 से 8 महीने के भीतर हरियाणा के हर जिले में कार्यलय बन कर तैयार हो जाएंगे.
साढे़ तीन करोड़ की लागत से तैयार हुआ गुरूकमल- भव्य रूप से बनाए गए इस कार्यालय में 3 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत आई है. चार मंजिला इस जिला बीजेपी कार्यालय में 30 कमरे बनाए गए गए हैं. बीजेपी का ये नया कार्यालय सेक्टर 30 में हाईवे के नजदीक बनाया गया है. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुज्जर सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP