गुरुग्राम: नारनौंद से जेजपी विधायक रामकुमार गौतम को बीमारी के कारण गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. उनके फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी.
रामकुमार गौतम के पुत्र रजत गौतम ने बताया कि वो पिछले तीन-चार दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे. जब उनकी जांच करवाई गई तो टाइफाइड पाया गया और उनके फेफड़ों में इंफेक्शन फैल गया था.
ये भी पढ़ें:खतरे में जच्चा-बच्चा की जान! रोहतक PGI का लेबर रूम बन सकता है कोरोना का हॉट स्पॉट
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही जब उनका कोरोना टेस्ट करवा गया तो उसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली. गुरुवार को करीब 4 बजे उनकी हालत और बिगड़ गई. जिसके चलते उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.