ETV Bharat / state

गुरुग्राम में अवैध पार्किंग पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास चल रहा था काला कारोबार - etv haryana latest news

सीएम फ्लाइंग और नगर निगम की टीम ने गुरुग्राम में अवैध पार्किंग पर (Illegal parking in Gurugram) छापा मारा है. ये अवैध पार्किंग रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास डीएलएफ फेस 2 के सामने चल रही थी.

Illegal parking in Gurugram
गुरूग्राम रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास चल रहा था अवैध पार्किंग का कारोबार
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 3:45 PM IST

गुरुग्राम: रैपिड मेट्रो स्टेशन डीएलएफ फेस 2 के सामने चल रही गुरुग्राम में अवैध पार्किंग पर (Illegal parking in Gurugram) सीएम फ्लाइंग व नगर निगम की टीम ने रेड की है. सीएम फ्लाइंग व नगर निगम की टीम को किसी ने सूचना दी थी की डीएलएफ फेस 2 में अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग व नगर निगम ने संयुक्त रूप से बताई गई जगह पर छापा मारा तो वहां पर कई वाहन खड़े मिले जिनकी पार्किंग के लिए एक व्यक्ति पर्चियां काट रहा था.

ये पार्किंग घर के सामने पड़ी खाली जमीन और सरकारी फूटपाथ पर कब्जा कर बनाई गई थी. एमसीजी और सीएम फ्लाइंग की टीम (CM Flying raid in gurugram) जब यहां पहुंची तो मौजूद व्यक्ति पार्किंग की परमिशन नही दिखा सका. सीएम फ्लाइंग ने पार्किंग के लिए वाहनों की पर्चियां काट रहे व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया. आरोपी के विरुद्ध डीएलएफ फेस 3 थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम नीरज कुमार है, जो नाथुपुर का रहने वाला है.

नीरज के पास से पार्किंग की 22 पर्चियां व पार्किंग से सम्बन्धित कागजात मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी 2 महीने से ये अवैध पार्किंग चला रहा था और रुपए कमा रहा था. रैपिड मेट्रो स्टेशन पास होने के कारण (rapid metro station gurugram) यहां लोग गाड़ियां पार्क करते थे. जिनसे गाड़ी पार्क करने के 50 से 100 रुपए लिए जाते थे. पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के 100 और मोटरसाइकिल पार्क करने के लिए 50 रुपए पार्किंग फीस ली जाती थी. पार्किंग का असली मालिक कौन है? ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

गुरुग्राम: रैपिड मेट्रो स्टेशन डीएलएफ फेस 2 के सामने चल रही गुरुग्राम में अवैध पार्किंग पर (Illegal parking in Gurugram) सीएम फ्लाइंग व नगर निगम की टीम ने रेड की है. सीएम फ्लाइंग व नगर निगम की टीम को किसी ने सूचना दी थी की डीएलएफ फेस 2 में अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग व नगर निगम ने संयुक्त रूप से बताई गई जगह पर छापा मारा तो वहां पर कई वाहन खड़े मिले जिनकी पार्किंग के लिए एक व्यक्ति पर्चियां काट रहा था.

ये पार्किंग घर के सामने पड़ी खाली जमीन और सरकारी फूटपाथ पर कब्जा कर बनाई गई थी. एमसीजी और सीएम फ्लाइंग की टीम (CM Flying raid in gurugram) जब यहां पहुंची तो मौजूद व्यक्ति पार्किंग की परमिशन नही दिखा सका. सीएम फ्लाइंग ने पार्किंग के लिए वाहनों की पर्चियां काट रहे व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया. आरोपी के विरुद्ध डीएलएफ फेस 3 थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम नीरज कुमार है, जो नाथुपुर का रहने वाला है.

नीरज के पास से पार्किंग की 22 पर्चियां व पार्किंग से सम्बन्धित कागजात मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी 2 महीने से ये अवैध पार्किंग चला रहा था और रुपए कमा रहा था. रैपिड मेट्रो स्टेशन पास होने के कारण (rapid metro station gurugram) यहां लोग गाड़ियां पार्क करते थे. जिनसे गाड़ी पार्क करने के 50 से 100 रुपए लिए जाते थे. पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के 100 और मोटरसाइकिल पार्क करने के लिए 50 रुपए पार्किंग फीस ली जाती थी. पार्किंग का असली मालिक कौन है? ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.