गुरुग्राम: भारी बारिश से साइबर सिटी का हाल बेहाल है. शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Temple Gurugram) के बाहर सड़कों पर कमर तक पानी जमा हो चुका है. शीतला माता मंदिर में भी पानी (Water Logging Gurugram) कई फीट तक खड़ा है. गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से पानी को निकालने का काम किया जा रहा है. रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया.
इस भारी बारिश में भी लोग शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं. हालांकि मंदिर और सड़क पर कई फीट पानी भरा है. फिर भी लोग जय माता दी के नारों के साथ मंदिर में जा रहे हैं. बता दें कि बारिश से Nh-48, सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 38 जैसे पॉश इलाकों समेत पुराने शहर की सड़कें जलमग्न हो गई. साइबर सिटी में रविवार 1 बजे से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके बाद से पूरे शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: रात भर की बारिश में डूबा VIP शहर, घरों में कैद हुए लोग!
जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शहर की सड़कों पर कई फुट पानी खड़ा हो चुका है. अगर यही हाल रहे तो गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाएंगे. मौसम विभाग ने आज फिर गुरुग्राम में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने गुरुग्राम में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Haryana) में मूसलाधार बारिश का अनुमान होता है. इस अलर्ट में चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है.