गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को डॉक्टर लाल पैथ लैब (police raid dr lal path lab) पर रेड की है. रेड के दौरान पाया गया कि लैब द्वारा एनआईपीटी टेस्ट किया जा रहा है, जो गर्भवती महिलाओं का किया जाता है. इस टेस्ट से लिंग का पता भी लगाया जा सकता है, जो कि नियमों का उल्लघंन है. इस टेस्ट के लिए 15 से 25 हजार रुपये लिए जा रहे था. इस रेड के बाद गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को शिकायत दी. शिकायत के आधार पर गुरुग्राम के सेक्टर-65 थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
दरअसल एनआईपीटी टेस्ट को करने से पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा नर्देशों का पालन करना होता है. जैसे कि टेस्ट करने से पहले गर्भवती महिला की मंजूरी लेना अनिवार्य है. साथ ही टेस्ट को करने के लिए एक अनुभवी लैब टेक्नीशियन होता है, और ऑथराइज्ड डॉक्टर के परामर्श के बाद ही टेस्ट किया जा सकता है. ऐसी कई गाइडलाइंस का पालन करना होता है, लेकिन डॉक्टर लाल पैथ लैब में किए जा रहे टेस्ट में इन गाइडलाइंस में से किसी का भी पालन नहीं हो रहा था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़, ऐसे बेच रहा था दवाई
गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डॉक्टर लाल पैथ लैब में बिना नियम पालना के एनआईपीटी टेस्ट किया जा रहा है, जिसके बाद वहां छापेमारी की गई. इस मामले को लेकर गुरुग्राम के सेक्टर-65 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कई अन्य लैब भी हैं जो इस तरह का टेस्ट कर रही हैं. उन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है.