गुरुग्राम: जिला गुरुग्राम में एक यूट्यूबर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. गुरुग्राम पुलिस ने युट्यूबर पर हरियामा के सीएम मनोहर लाल को लेकर फेक न्यूज चलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि यूट्यूबर ने अपने चैनल पर सीएम मनोहर लाल की तरफ से इस्तीफा दिए जाने की खबर चलाई थी, वहीं गृह मंत्री अनिल विज को हरियाणा का नया सीएम बनाने का दावा किया था.
बता दें कि आरोपी यूट्यूबर 'नेशन टीवी' नाम का चैनल चलाता है. जिसपर उनसे 21 सितंबर को खबर चलाई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपना इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही गृह मंत्री अनिल विज को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया है.
इस वीडियो पर गुरुग्राम के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने आपत्ति दर्ज करवाई है. गुरुग्राम के साइबर थाना पुलिस ने शिकायत दी. जिस पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. अब गुरुग्राम साइबर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये पढ़ें- अवैध धर्मांतरण के आरोपी मौलाना कलीम सिद्दीकी का हरियाणा कनेक्शन आया सामने