गुरुग्राम: हरियाणा के करनाल में शनिवार को किसानों पर हुए लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) का मुद्दा बड़ा होता जा रहा है. विपक्ष ने जहां इस मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है तो वहीं अब हरियाणा सरकार के मंत्री भी लाठीचार्ज को गलत बता रहे हैं. किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो लाठीचार्ज हुआ है वह काफी गलत है, चाहे गलती किसान की हो या प्रशासन की, लाठीचार्ज गलत है. इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल काफी गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं कि इस मामले में जो भी गलत पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक (Karnal BJP meeting) हुई थी. इस दौरान किसानों ने भी विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन (farmer protest) किया था. वहीं किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) करना पड़ा था. जब किसान और पुलिस आमने-सामने हुए तो पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया जा रहा था तो वहीं किसानों की तरफ से पत्थरबाजी की गई. इस दौरान 4 किसान और 10 पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल हुए किसानों में से एक किसान की रविवार को मौत हो गई. मृतक किसान का नाम सुशील काजल है. किसान करनाल के घरौंडा के रायपुर जट्टान गांव का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें- 'करनाल लाठीचार्ज में घायल हुए किसान की मौत'
बता दें कि, कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को गुरुग्राम में खेलो हरियाणा प्रतियोगिता के समापन के मौके पर खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आज खेलों में हरियाणा काफी बेहतर स्थिति में है और यही कारण है कि ओलंपिक जैसे बड़े खेल के महाकुंभ में हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी मेडल लेकर आए हैं. हरियाणा सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसको लेकर भी बहुत बड़े स्तर पर काम किए गए हैं और यही कारण है कि आज हरियाणा के सभी खिलाड़ी एक बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.
बता दें कि, फरवरी 2022 में हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का आयोजन होगा. इसी को लेकर प्रदेश भर में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खेलो हरियाणा (Khelo Haryana) का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- किसान लाठीचार्ज: टोल पर विरोध से शुरू हुआ प्रदर्शन, फिर लाठीचार्ज और जाम, जानिए क्या-क्या हुआ पूरे दिन