गरुग्राम: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर बीजेपी हमलावर हो गई (Pm Modi Security Breach In Punjab) है. अब हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने इस मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार को घेरा है. अनिल विज ने पंजाब सरकार को देश के लिए खतरा बताया है. उन्होंने कहा किये दुर्भाग्य की बात है कि एक राज्य प्रधानमंत्री को भी सुरक्षा नहीं दे सकता. इससे अक्षम सरकार आज तक नहीं देखी. अनिल विज ने कि इससे ज्यादा निकम्मी सरकार नहीं हो सकती है. बॉर्डर स्टेट में ऐसी अक्षम और निकम्मी सरकार होना देश के लिए खतरा है.
दरअसल आज पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने गृहमंत्री गुरुग्राम पहुंचे थे. जहां उन्होंने बढ़ते कोरोना के मामलों पर भी बयान देते हुए कहा कि पूरे देश में हरियाणा में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था में सबसे बेहतर है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी साफ किया कि अगर हालात बिगड़े तो और कड़ी पाबंदियां लगाने पर विचार किया जाएगा, लेकिन अभी वीकेंड लॉकडाउन या पूर्ण लॉकडाउन पर कोई विचार नहीं है.
ये भी पढ़ें-PM Modi rallies cancelled : पीएम मोदी के रास्ते में आए प्रदर्शनकारी, फिरोजपुर रैली रद्द
बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बठिंडा जिले में पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम तकरीबन 20 मिनट तक इंतजार करते रहे. इस बीच मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद पीएम ने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने का निर्णय किया. सड़क के रास्ते से पीएम मोदी के पहुंचने में करीब 2 घंटे का वक्त लगना था. पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े.
राष्ट्रीय शहीद स्मारक से तकरीब 30 किलोमीटर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब फ्लाईओवर पर पहुंचा तो यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक रखा था. इसी वजह से मोदी के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर इंतजार करना पड़ा. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है. गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP