चंडीगढ़: हरियाणा की छोरी स्वीटी बूरा ने भी महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल से शानदार जीत दर्ज की है. महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ये दूसरा गोल्ड मेडल है. स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. स्वीटी बूरा ने चीन की लिना बोंग को हराया है. पूरे मैच में जहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही, तो वहीं मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. पूरे मैच के दौरान हरियाणवी छोरियों का अंदाज गजब का रहा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बॉक्सर स्वीटी बूरा को ट्वीट कर बधाई दी है. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दोनों ही बेटियों ने सोने की झड़ी लगा दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा 'कि विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों का कमाल। 81 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर मुक्केबाज @Saweetyboora ने पूरे भारत वर्ष को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं आशीर्वाद!'
-
विश्व मुक्क़ेबाज़ी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों का कमाल।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
81kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर मुक्केबाज़ @Saweetyboora ने पूरे भारत वर्ष को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
उन्हें ढेर सारी बधाई एवं आशीर्वाद! pic.twitter.com/bLltMxi5kX
">विश्व मुक्क़ेबाज़ी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों का कमाल।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 25, 2023
81kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर मुक्केबाज़ @Saweetyboora ने पूरे भारत वर्ष को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
उन्हें ढेर सारी बधाई एवं आशीर्वाद! pic.twitter.com/bLltMxi5kXविश्व मुक्क़ेबाज़ी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों का कमाल।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 25, 2023
81kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर मुक्केबाज़ @Saweetyboora ने पूरे भारत वर्ष को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
उन्हें ढेर सारी बधाई एवं आशीर्वाद! pic.twitter.com/bLltMxi5kX
हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. दीपेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि' एक और गोल्डन पंच...महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 81 kg भार वर्ग में हरियाणा की बेटी @saweetyboora को स्वर्ण पदक जीतने पर ढेरों बधाई। आप इसी तरह स्वर्णिम उपलब्धियाँ हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।'
-
एक और गोल्डन पंच...
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 81kg भार वर्ग में हरियाणा की बेटी @saweetyboora को स्वर्ण पदक जीतने पर ढेरों बधाई।
आप इसी तरह स्वर्णिम उपलब्धियाँ हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। pic.twitter.com/fQE7Lt7HJh
">एक और गोल्डन पंच...
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 25, 2023
महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 81kg भार वर्ग में हरियाणा की बेटी @saweetyboora को स्वर्ण पदक जीतने पर ढेरों बधाई।
आप इसी तरह स्वर्णिम उपलब्धियाँ हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। pic.twitter.com/fQE7Lt7HJhएक और गोल्डन पंच...
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 25, 2023
महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 81kg भार वर्ग में हरियाणा की बेटी @saweetyboora को स्वर्ण पदक जीतने पर ढेरों बधाई।
आप इसी तरह स्वर्णिम उपलब्धियाँ हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। pic.twitter.com/fQE7Lt7HJh
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी नीतू घणघस और स्वीटी बूरा को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि' महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के 48 kg भार वर्ग में @NituGhanghas333 और 81 kg भार वर्ग में @saweetyboora को स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। स्वर्णिम भविष्य के लिए आपको हमारी शुभकामनाएं। #Worldboxingchampionship'
-
महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 48kg भार वर्ग में @NituGhanghas333 और 81kg भार वर्ग में @saweetyboora को स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्वर्णिम भविष्य के लिए आपको हमारी शुभकामनाएं। #Worldboxingchampionship pic.twitter.com/ERoeidyrp7
">महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 48kg भार वर्ग में @NituGhanghas333 और 81kg भार वर्ग में @saweetyboora को स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) March 25, 2023
स्वर्णिम भविष्य के लिए आपको हमारी शुभकामनाएं। #Worldboxingchampionship pic.twitter.com/ERoeidyrp7महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 48kg भार वर्ग में @NituGhanghas333 और 81kg भार वर्ग में @saweetyboora को स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) March 25, 2023
स्वर्णिम भविष्य के लिए आपको हमारी शुभकामनाएं। #Worldboxingchampionship pic.twitter.com/ERoeidyrp7
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी बॉक्सर स्वीटी बूरा को विश्व महिला चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है. दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'खेलों में हमारा हरियाणा देखिए, बेटियों का तिरंगा लहराना देखिए। विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की होनहार बेटी स्वीटी बूरा को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं। विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित करने वाली आपकी यह जीत अन्य बेटियों को प्रेरणा देगी।'
-
खेलों में हमारा हरियाणा देखिए,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बेटियों का तिरंगा लहराना देखिए।
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की होनहार बेटी स्वीटी बूरा को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।
विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित करने वाली आपकी यह जीत अन्य बेटियों को प्रेरणा देगी। pic.twitter.com/1RIAsZK037
">खेलों में हमारा हरियाणा देखिए,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) March 25, 2023
बेटियों का तिरंगा लहराना देखिए।
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की होनहार बेटी स्वीटी बूरा को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।
विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित करने वाली आपकी यह जीत अन्य बेटियों को प्रेरणा देगी। pic.twitter.com/1RIAsZK037खेलों में हमारा हरियाणा देखिए,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) March 25, 2023
बेटियों का तिरंगा लहराना देखिए।
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की होनहार बेटी स्वीटी बूरा को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।
विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित करने वाली आपकी यह जीत अन्य बेटियों को प्रेरणा देगी। pic.twitter.com/1RIAsZK037
दोनों बॉक्सर को गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा के तमाम दिग्गजों ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी है. वहीं, बॉक्सर नीतू घणघस और बॉक्सर स्वीटी बूरा की इस जीत की खुशी में सारा देश और हरियाणा झूम रहा है. तो वहीं, दोनों ही चैंपियन्स के घर भी बधाई देने वालों का तांता लगा है. दोनों के घरों पर इस समय जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्डन पंच लगाने वाली नीतू घणघस को सीएम मनोहर लाल समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई