गुरुग्राम: प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टियां 2024 में होने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी ने खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत करना शुरू कर दिया है. रविवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मानेसर इलाके की 24 जगहों का दौरा कर लोगों को संबोधित किया. दुष्यंत चौटाला ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान का आश्वसन लोगों को दिया.
एक तरफ रविवार को एक तरफ बीजेपी की तरफ से सिरसा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनावी कमान संभाल ली है. इसी के तहत वो रविवार को गुरुग्राम दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मानेसर इलाके के दर्जनभर से ज्यादा गांवों में और सोसाइटी में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द करवाया जाएगा.
-
गुरुग्राम ज़िले के गांव बास धाना, धोड़का और कांकरोला में अलग अलग जनसभाओं को संबोधित किया और विकास कार्यों पर चर्चा की। pic.twitter.com/vwr1ic6s5l
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुरुग्राम ज़िले के गांव बास धाना, धोड़का और कांकरोला में अलग अलग जनसभाओं को संबोधित किया और विकास कार्यों पर चर्चा की। pic.twitter.com/vwr1ic6s5l
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 18, 2023गुरुग्राम ज़िले के गांव बास धाना, धोड़का और कांकरोला में अलग अलग जनसभाओं को संबोधित किया और विकास कार्यों पर चर्चा की। pic.twitter.com/vwr1ic6s5l
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 18, 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी को अपनी रैली करने का हक है. दुष्यंत ने साफ शब्दों में कहा कि वो किसी भी कीमत पर उचाना विधानसभा सीट नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार अच्छे तालमेल के साथ काम कर रही है. ये गठबंधन पांच साल तक के लिए तय हुआ है. आगे चुनाव गठबंधन पर लड़ना है या नहीं, ये फैसला दोनों पार्टी का हाईकमान करेगा.