गुरुग्राम: गुरुग्राम में 1 से 3 मार्च तक होने वाली जी-20 देशों के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच गुरुग्राम में बुद्धिजीवियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में विश्व स्तर पर उभरी समस्याओं के बीच भारत की नेतृत्व करने की क्षमता पर मंथन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव के जरिए बताया की, हम चाहे तो अपने जीवन के अनुभव को दूसरों के नेतृत्व के लिए बेहतर ढ़ंग से इस्तेमाल कर सकते है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने G-20 की मेजबानी को लेकर भी खुशी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने मंच से दोहराया की कालांतर में विश्व गुरु रहे हिंदुस्तान की तरफ फिर दुनिया उम्मीद के साथ देख रही है. भारत की वैचारिक क्षमता के साथ-साथ हर क्षेत्र में हो रही प्रगति लोगों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य की बात सीखा रही है.
जिसमें हमारी संस्कृति का समावेश भी दिखाई देता है. मुख्यमंत्री ने कहा की G-20 समिट में भी भारत की समृद्धि और हरियाणवी संस्कृति का संगम दिखाई देगा. मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में लोगों को बड़े विजन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और बताया की कैसे भारत अपनी क्षमताओं का विस्तार कर चुनौतियों से पार पा रहा है.
ये भी पढ़ें: अभय सिंह चौटाला पर दिग्विजय चौटाला का हमला, कहा- भूपेंद्र हुड्डा से हाथ मिलाया तो कलयुग का एक अलग नजारा होगा
भारत दुनिया के लिये सूर्य है हमें ऐसा मानना चाहिए, जब भी दुनियां में अंधकार आएगा तो भारतवर्ष सबसे आगे आयेगा और दुनिया जरूर रोशनी देने का काम करेगा. भारत विश्वगुर रहा है और आगे भी विश्वगुरु रहेगा. वहीं, सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भारतवर्ष ने अभी तक भी संकट से घिरे देशों की सहायता की है और आगे भी निरंतर करता रहेगा.
ये भी पढ़ें: एचपीएससी की भर्तियों में खेल कोटा खत्म करके सरकार ने दिखाया अपना खेल और खिलाड़ी विरोधी चेहरा: भूपेंद्र हुड्डा