गुरुग्राम: वीरवार को गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित हुए. एक तरफ गुजरात में बीजेपी को प्रचंड बहुत मिला तो दूसरी तरफ हिमाचल में कांग्रेस ने बाजी मारी. गुजरात (gujarat election results) में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई. आम आदमी पार्टी को 5 और अन्य ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं हिमाचल (himachal election results) में 68 सीटों में से कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की.
बीजेपी को 25 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा, इसके अलावा तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. गुजरात और हिमाचल चुनाव नतीजों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने कहा कि पीएम मोदी की रैली के बावजूद हिमाचल में समीकरण कैसे बिगड़े? भाजपा इसकी समीक्षा करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि हरियाणा, हिमाचल और गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी से किनारा कर लिया है. चुनावी नतीजों से ये बात साफ हो गई है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (manohar lal on aam aadmi party) ने कोशिश की, लेकिन जमानत जब्त हुई. अब ऐसे ही नतीजे हिमाचल और गुजरात से भी सामने आए हैं. जहां आम आदमी पार्टी के दर्जनों प्रत्यशियों की जमानत जब्त हुई है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में मिली जीत मामले में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली में पहले से ही आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसलिए जनता ने उन्हें मौका दिया है. इसके अलावा जहां भी आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा वहां बंटाधार हुआ. गुजरात चुनाव पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गुजरात में प्रचंड बहुमत देने के लिए वहां की जनता का शुक्रिया.