गुरुग्राम: बीजेपी सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने और संगठन की मजबूती को लेकर रविवार को गुरुग्राम में बीजेपी की जिला प्रशिक्षण योजना की बैठक (haryana BJP meeting gurugram) हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की और बैठक में हरियाणा से बीजेपी के तमाम सांसद और सरकार के मंत्री शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने व लोगों को उसका फायदा मिल सके, इसके लिए उन तक जानकारी देने के लिए बीजेपी अपने 1 लाख कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में प्रशिक्षण देगी.
ओपी धनखड़ ने बताया कि 15 दिसम्बर तक सभी प्रशिक्षण पूरे किए जाएंगे. एक प्रशिक्षण दो दिवसीय होगा. प्रदेश के सभी जिलों में सभी प्रशिक्षण में 2 चरण रखे गए हैं और इस प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यकारिणी की बैठक भी होगी. इसके अलावा 19 दिसम्बर को 308 मण्डलों की बैठक होगी. जिसमें 30 हजार 800 कार्यकर्ता एक साथ बैठक में शामिल होंगे. वहीं आजादी के तीर्थों पर जाकर बीजेपी के कार्यकर्ता राष्ट्रगीत गाएंगे. पहले चरण में इसकी शुरुवात अंडमान निकोबार से की जाएगी. इसके बाद 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई के जन्म दिवस पर 2 लाख कार्यकर्ता गुड गवर्नेंस डे के रूप में इस दिन को मनाएंगे.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत विवादित बयान: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा, आजादी को भीख बताने वाले लोग जाहिल हैं
गुरुग्राम के बीजेपी कार्यालय में करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में बीजेपी संगठन के सदस्य, सांसदों के साथ बीजेपी सरकार के मंत्री भी शामिल हुए. बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, सांसद अरविंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल, कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल, कमलेश ढांडा समेत कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे.
ओपी धनखड़ ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता और मंत्री प्रशिक्षक के रूप में कार्यकर्ताओं को हर जिले में जाकर प्रशिक्षित करेंगे. ये कार्यकर्ता सरकार की जन कल्याण योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और सरकार के 7 साल 7 कमाल के नारे के साथ लोगों को जन कल्याण योजनाओं की जानकारी देंगे. ये प्रशिक्षण केंद्र अलग-अलग जिलों में चलाए जाएंगे. इस प्रशिक्षण को सफल बनाया जा सके इसीलिए गुरुग्राम में प्रशिक्षण योजना बैठक का आयोजन किया गया और इस बैठक में तमाम सुझावों के साथ इन प्रशिक्षण शिविरों की रूप रेखा तैयार की गई.
ये भी पढ़ें- Haryana Petrol Pumps Strike: आज 24 घंटे के लिए प्रदेशभर में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, सिर्फ इन वाहनों को मिलेगा तेल
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP