गुरुग्राम: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पलटवार किया है. उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ पॉलिटिकल बयानबाजी और स्टंट कर रहे हैं. जबकि CBI कानून और कोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी जांच एजेंसियों द्वारा पूरी जांच के बाद की गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समझना चाहिए कि जांच एजेंसियों के पास जो डिटेल्स हैं, उन्हें वे कोर्ट में रखेगी. इन पर पॉलिटिकल बयान से कुछ हासिल नहीं होगा. केजरीवाल चाहते हैं कि हर बात पर पॉलिटिकल बयान देकर निपटा जा सकता है, तो वे गलत हैं.
पढ़ें: Haryana E Tendering: ई टेंडरिंग को सफल करने के लिए जो भी करना होगा करेंगे- सीएम
उन्होंने कहा कि एजेंसी आरोपों को कोर्ट के सामने रखती है और उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई होती है. इसलिए केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि पॉलिटिकल बयान देकर हर बात का समाधान नहीं निकाला जा सकता. दरअसल, भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ कल से शुरू होने वाली जी-20 देशों के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के बारे में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
वहीं ओपी धनखड़ ने जी-20 की बैठक को लेकर कहा कि विदेशी मेहमानों का हरियाणवीं संस्कार और संस्कृति के अनुसार ऐसा स्वागत किया जाएगा कि विदेशी मेहमान हरियाणा की माटी की सौंधी खुशबू और खाने का स्वाद लेकर अपने देश लौटेगा. विदेश में भी 'देसा मै देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा' का नारा गूंजेगा. प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि अन्य देशों के लिए भले ही विश्व एक बाजार हो, लेकिन भारत के लिए विश्व एक परिवार है.
पढ़ें: ई टेंडरिंग मामला: देवेंद्र बबली पर अजय चौटाला का पलटवार, कहा- पागल को सोचना चाहिए...
इसी भावना से भारत जी-20 की बैठकों में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि 4 मार्च को विदेशी मेहमान हरियाणा के कुछ स्थानों पर भ्रमण के लिए निकलेंगे, इसलिए उनकी भाषा में ही जगह-जगह स्वागत बोर्ड लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में समाज के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं में इन बैठकों में शामिल होने आ रहे मेहमानों को लेकर काफी उत्साह है. वे उनका स्वागत हरियाणवीं संस्कृति और संस्कारों से करने के लिए तैयार हैं.