गुरुग्राम: हरियाणा के गृह मंत्री और स्थानीय शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने बुधवार को गुरुग्राम दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मेयर की बात न मानने और बदतमीजी करने पर इस बार एसई रमेश शर्मा को सस्पेंड (minister anil vij suspended SE) कर दिया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया. गुरुग्राम निगम कर्मचारी एसई के समर्थन में वर्क सस्पेंड पर चले गए. वहीं उन्होंने सरकार को अल्टिमेटम भी दिया है.
कर्मचारियों ने मंत्री अनिल विज को चुनौती दी है कि अगर एसई रमेश शर्मा का निलंबन वापस नहीं लिया तो सभी हरियाणा कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जिससे शहरों में सफाई व्यवस्था, सीवर व्यवस्था और फायर सुरक्षा व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा. इसके साथ ही गुरुग्राम के निगम कर्मचारियों ने सभी कामों को रोक कर धरने का रुख कर लिया है.
बता दें कि बुधवार को मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक मेयर मधु ने शिकायत की कि उन्हें वार्ड नम्बर-22 में गलियों में ओवर फ्लो व घरों में सीवर के पानी घुसने की शिकायत मिल रही थी और उस काम का सर्वे करने के लिए मेयर ने एसई रमेश शर्मा की ड्यूटी लगाई थी और उसकी रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन मेयर को इस मामले में एसई ने रिपोर्ट नहीं किया और बदतमीजी की थी.
पूरी खबर पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज दिखे एक्शन में, मेयर से बदतमीजी करने पर SE को किया सस्पेंड