गुरुग्राम: साइबर सिटी में महिलाओं के लिए एक आलीशान पार्क बनाया गया है. जिसमें महिला वॉक के साथ-साथ जिम भी कर सकेंगी और अपने आप को फिट रख पाएंगी. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 10 में 1 हफ्ते पहले इस पार्क की शुरुआत हुई थी और आज करीब इस पार्क में 100 से ज्यादा महिलाएं आकर वॉक करती हैं.
गुरुग्राम में ये पहला ऐसा पार्क है जहां पुरुषों की एंट्री पर बैन लगाया गया है. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इस पार्क में आधे दर्जन के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग इसी पार्क के पास कमेटी सेंटर में होती है.
इस पार्क को बनाने में 10 लाख के आसपास का खर्च आया है और सारा पैसा नगर निगम द्वारा लगाया गया है. अभी इस पार्क में और भी बहुत से काम होने हैं. महिलाओं ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या है कि यहां कोई भी महिला टॉयलेट नहीं है. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है.