ETV Bharat / state

गुरुग्रामः एक ऐसा पार्क जहां पुरुषों की एंट्री बैन है

author img

By

Published : May 19, 2019, 9:40 PM IST

साइबर सिटी में महिलाओं के लिए एक आलीशान पार्क बनाया गया है. पार्क का कुल खर्च 10 लाख बताया जा रहा है.

महिलाओं के लिए गुरुग्राम में बना आलीशान पार्क

गुरुग्राम: साइबर सिटी में महिलाओं के लिए एक आलीशान पार्क बनाया गया है. जिसमें महिला वॉक के साथ-साथ जिम भी कर सकेंगी और अपने आप को फिट रख पाएंगी. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 10 में 1 हफ्ते पहले इस पार्क की शुरुआत हुई थी और आज करीब इस पार्क में 100 से ज्यादा महिलाएं आकर वॉक करती हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

गुरुग्राम में ये पहला ऐसा पार्क है जहां पुरुषों की एंट्री पर बैन लगाया गया है. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इस पार्क में आधे दर्जन के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग इसी पार्क के पास कमेटी सेंटर में होती है.

इस पार्क को बनाने में 10 लाख के आसपास का खर्च आया है और सारा पैसा नगर निगम द्वारा लगाया गया है. अभी इस पार्क में और भी बहुत से काम होने हैं. महिलाओं ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या है कि यहां कोई भी महिला टॉयलेट नहीं है. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी में महिलाओं के लिए एक आलीशान पार्क बनाया गया है. जिसमें महिला वॉक के साथ-साथ जिम भी कर सकेंगी और अपने आप को फिट रख पाएंगी. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 10 में 1 हफ्ते पहले इस पार्क की शुरुआत हुई थी और आज करीब इस पार्क में 100 से ज्यादा महिलाएं आकर वॉक करती हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

गुरुग्राम में ये पहला ऐसा पार्क है जहां पुरुषों की एंट्री पर बैन लगाया गया है. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इस पार्क में आधे दर्जन के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग इसी पार्क के पास कमेटी सेंटर में होती है.

इस पार्क को बनाने में 10 लाख के आसपास का खर्च आया है और सारा पैसा नगर निगम द्वारा लगाया गया है. अभी इस पार्क में और भी बहुत से काम होने हैं. महिलाओं ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या है कि यहां कोई भी महिला टॉयलेट नहीं है. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है.

Download link 
9 files 
1905_Gurgaon_parkbyte_women_2_HD.mp4 
1905_Gurgaon_park_1_HD.mp4 
1905_Gurgaon_park_2_HD.mp4 
1905_Gurgaon_park_byte_renu_HD1.mp4 
1905_Gurgaon_park__HD.mp4 
+ 4 more

गुरग्राम में खुला महिला पार्क
प्रतिदिन 100 के आसपास महिलाए इस पार्क में आती है 
इस पार्क में वॉक के साथ साथ ओपन जिम लगाया गया है 
महिलाए की सुरक्षा के मधेनजर एक दर्जन कैमेरे लगाए जाएंगे
महिलाओं का आरोप ,,,,इस पार्क में टॉयलेट और लाइट की सुविधा नही है 
पार्क को चारो तरफ से ढका होना चाहिए


वीओ 1
साइबर सिटी गुरुग्राम में महिलाओं के लिए एक आलीशान पार्क बनाया गया है जिसमे  महिला वॉक के साथ साथ जिम भी करेगी और अपने आप को फिट रखेगी गुरुग्राम के सेक्टर 10 में 1 हफ्ते पहले इस पार्क की शुरुआत हुई थी आज करीब इस पार्क में 100 से ज्यादा महिलाएं आकर वॉक करती है गुरुग्राम में य पहला ऐसा पार्क है जहां पुरुषों की एंट्री पर बैन लगाया गया है महिलायो की सुरक्षा को देखते हुए इस पार्क में आधे दर्जन के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं जिसका मॉनिटरिंग इसी पार्क के  समीप  कमेटी सेंटर में होती है किसी भी पुरुष ब्यक्ति का हल्का  भनक पड़ते ही सिक्योरिटी गार्ड आ जाता है और पुरुष को बाहर निकाल देता है  इस पार्क को खुलने से आनेजाने वाली महिलाएं काफी खुश है पार्क में आनेजाने वाली महिलाओं की माने तो इस पार्क में आकर वो अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है 

बाइट पार्क में आने जाने वाली महिलाएं

वीओ 
इस पार्क को बनाने में 10 लाख के आसपास का खर्च आया है सारा पैसा नगर निगम द्वारा लगाया गया है अभी ईस पार्क में और  भी बहुत से काम होने है  1 दर्जन  के आसपास कैमरे लगाए जाएंगे लाइट की सुविधा की जाएगी यहां सबसे बड़ी समस्या है कि यहां कोई भी महिला टॉयलेट नहीं है जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है बहुत जल्द महिलाएं को लिए टॉइलट का भी इंतजाम किया जाएगा 
बाइट अस्वनी पार्षद सेक्टर 10 
बाइट संगीता 
बाइट रेनू
वीओ 3 इस पार्क के आसपास रहने वाले लोगो ने यह आरोप लगाया है कि इस पार्क में यहाँ में दूर दराज से महिलाए आती है इस क्योको उन इलाकों के पार्क की हालत खराब है अगर उसे भी ठीक करा दिया जाए महिलाओं के लिए काफी सुविधा होगी साथ ही इस पार्क को चारों तरफ से ढकने की मांग की है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.