गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में मामूली विवाद के चलते पत्नी द्वारा पति की हत्या (Women Murder Her Husband) का मामला सामने आया है. मामला बुधवार देर रात ज्योतिपार्क इलाके का है. जहां 39 वर्षीय सचिन और उनकी पत्नी गुंजन के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद इटना बढ़ा की गुंजन ने चाकू से गोद सचिन की हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक न्यू कालोनी थाना क्षेत्र के ज्योतिपार्क में पति-पत्नी अपने परिवार के साथ रह रहे थे. मृतक सचिन आईटी इंजीनियर था और उसकी पत्नी गुंजन भी वर्किंग वूमेन है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसी दौरान सचिन की पत्नी ने चाकू उठा लिया.
ये पढें- बेखौफ अपराधी: हरियाणा में सरेआम धांय-धांय 100 राउंड फायर, देखिए सीसीटीवी वीडियो
इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस की थ्योरी के मुताबिक सचिन ने बीवी के हाथ मे चाकू देख उसे छीनने की कोशिशें की और इसी छीनाझपटी में चाकू सचिन के सीने में जा लगा. जिसके बाद मृतक के भाई ने सचिन को मेदांता अस्पताल में भर्ती भी करवाया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के चलते सचिन की मौत हो गयी.
ये पढे़ं- हरियाणा में खुलेआम पुलिस वाले सहित तीन लोगों पर दाग दी 30 गोलियां, एक की मौत
बच्चों के सामने हुई वारदात
पुलिस सूत्रों की माने तो मां-बाप के झगड़े के दौरान इनके दोनों बच्चे भी मौके पर मौजूद थे, जोकि वारदात के बाद से सहमे हुए हैं. वहीं एसीपी क्राइम की माने तो हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़ा किस विवाद से खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. बहरहाल पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गुंजन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये पढ़ें- हरियाणा में बेखौफ बदमाश! युवक को गोलियों से किया छलनी, सीसीटीवी वीडियो आया सामने