गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में आज हाईप्रोफाइल हस्तियों का दौरा हैं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां पहुंचकर नेशनल कांफ्रेंस ऑन डिसेबिलिटी का शुभारंभ किया तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए.
सार्थक एजुकेशन ट्रस्ट में पहुंचे उपराष्ट्रपति : गुरुग्राम के सेक्टर 45 में सार्थक एजुकेशन ट्रस्ट ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की है. उपराष्ट्रपति सुबह तकरीबन 10 बजे यहां पर पहुंचे और उन्होंने पौधारोपण भी किया. साथ ही उपराष्ट्रपति ने वहां पर अपना संबोधन भी दिया. वहीं संबोधन के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सार्थक ग्लोबल रिसोर्स सेंटर और 10वी नेशनल कांफ्रेंस ऑन डिसेबिलिटी का शुभारंभ भी किया. इस दौरान हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओपी यादव भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के मद्देनज़र गुरुग्राम के उपायुक्त ने पहले ही धारा 144 लागू कर रखी थी और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
जेपी नड्डा भी पहुंचे गुरुग्राम : वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम के सोहना तहसील के गांव घामडोज में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. यहां पर उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों से संवाद किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी लाइव सुना. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की चर्चा, क्या कहते हैं सियासी दल और राजनीतिक विश्लेषक?
ये भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्यसभा में ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब- 'झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत'