गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया. कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, तभी इस बीच दीवार गिर जाती है और मलबे के नीचे मजदूर फंस जाते हैं. जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, वहां अचानक से चीख-पुकार मच जाती है.
अचानक गिरी दीवार : जानकारी के मुताबिक सेक्टर 15 में स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक से वहां अचानक से मिट्टी धंसने लगी और नजदीक में मौजूद एक दीवार ताश के पत्ते की तरह भर-भराकर गिर गई. बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब कई मजदूर वहां काम कर रहे थे. ऐसे में दीवार के मलबे के नीचे पांच मजदूर फंस जाते हैं.
मलबे से मजदूरों को निकाला गया बाहर : पुलिस के अमले को पूरे मामले की ख़बर दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा. इस बीच राहत और बचाव का काम चल रहा था. काफी कोशिशों के बाद राहत और बचाव दल ने पांचों मजदूरों को दीवार के मलबे के नीचे से बाहर निकाला. इस बीच एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे मलबे के नीचे से निकालकर नजदीक के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन वो मजदूर अस्पताल में ज़िंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गई. इस बीच पुलिस हादसे की वजहों की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी शहर की सबसे पुरानी मुक्ति हवेली की दीवार गिरने से 2 कार क्षतिग्रस्त, नोटिस के बावजूद हवेली में रह रहे 8 परिवार
ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में छठवीं क्लास के छात्र के ऊपर गिरी टॉयलेट की दीवार, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
ये भी पढ़ें : रात में सोते समय परिवार पर गिरी मकान की छत, 5 साल के बच्चे की मौत, दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल