गुरुग्राम: नेपाल में वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. गुरुग्राम के दो खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर ना ही सिर्फ हरियाणा बल्कि भारत का नाम भी विदेश में रोशन किया है. शुक्रवार को गुरुग्राम पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.
नेपाल में हुई वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ी भी शामिल थे. भारत के खिलाड़ियों का दबदबा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाई दिया. जहां स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में गुरुग्राम की निधि गर्ग और अजब सिंह ने गोल्ड मेडल जीता. महिला खिलाड़ी निधि गर्ग गुरुग्राम की एक बड़ी निजी कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत हैं.
उन्होंने नौकरी के साथ ना केवल इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, बल्कि भारत को स्वर्ण पदक भी दिलाया. जिसके बाद निधि की तारीफ चारों तरफ हो रही है. शायद यही वजह है कि तमाम ग्रामीणों ने निधि का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान निधि ने कहा कि वो आगे भी इस तरह की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले 36 घंटों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
वहीं दूसरे खिलाड़ी अजब सिंह गुरुग्राम के कादरपुर गांव के रहने वाले हैं. अजब सिंह ने नेपाल में चली वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और एक लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारत को धमाकेदार जीत दिलाकर भारत की झोली में दो मेडल डाले हैं. स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में 105 किलोग्राम वर्ग में अजब ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए. अजब सिंह का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया. दोनों ही खिलाड़ियों ने कहा कि आगे भी उनकी मेहनत जारी रहेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो भारत का नाम रोशन करेंगे.