गुरुग्राम: साइबर सिटी में नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. जी हां, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (gurugram traffic police) ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है. पुलिस अब नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त कर वैध पार्किंग में पहुंचा रही है. इसके साथ ही ऐसे वाहनों के चालान भी काटे जा रहे हैं. आमजन को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है.
साइबर सिटी के सबसे व्यस्त रहने वाले सदर बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले वाहन चालकों के लिए पार्किंग की समस्या जी का जंजाल बनती जा रही है. नो पार्किंग में वाहन खड़ा करते ही, पुलिस वाहन जब्त कर चालान काट रही है. सदर बाजार के पास पार्किंग की व्यवस्था (parking in gurugram) की गई है, लेकिन वाहन चालक अपनी सहूलियत देखते हुए अपने वाहन को सड़क के किनारे कहीं भी खड़ा कर देते हैं.
पढ़ें: फरीदाबाद नगर निगम में सीएसआर के तहत मिले 25 ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब!
जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है. ऐसे में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए अभियान के तहत नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है. साइबर सिटी के गुरुद्वारा रोड पर सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण अक्सर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं. खरीदारी करने पहुंचे लोग वाहनों को कहीं भी पार्क कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगती है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस ऐसे वाहनों का चालान कर रही है.
पढ़ें: Rewari News: रेवाड़ी में संदिग्ध स्थिति में मिला व्यक्ति का शव, मृतक की नहीं हुई पहचान
इसका दूसरा पहलू यह भी है कि साइबर सिटी में पेड या निशुल्क पार्किंग सभी जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कई बार वाहन चालकों को मजबूरी में भी वाहन सड़क किनारे पार्क करने पड़ते हैं. पार्किंग व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं और ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों का चालान कर रही है.