गुरुग्राम: बुधवार को साइबर सिटी के सेक्टर 40 इलाके में गाड़ी से लाश मिलने पर सनसनी फैल गई. कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो मृतक की पहचान 28 वर्षीय दिनेश के तौर पर हुई.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें किसी गुरप्रीत नाम के शख्स से दिनेश ने पचास लाख रुपए लेने-देन बताया है. इसी को लेकर गुरप्रीत काफी समय से आनाकानी करने में लगा था. सुसाइड नोट में दिनेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार भी गुरप्रीत को ही बताया है. पुलिस की मानें तो मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है.
पुलिस ने अब इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और ये पता लगाने में जुट गई है कि इतनी बड़ी रकम का लेनदेन किस मकसद के लिए किया गया था. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस गुरप्रीत को तलाशने में जुटी है और जल्द मामले के खुलासे का दावा कर रही है.