गुरुग्राम: गुरुग्राम की धनकोट नहर (dhankot canal) में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने के लिए छात्र नदी में जा उतरा. छात्र ने अपने दोस्त को तो किसी तरह से बचा लिया, लेकिन वो अपनी जिंदगी गंवा बैठा. मृतक छात्र की उम्र 17 साल थी, जिसके शव को घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद नहर से निकाला गया.
दरअसल, गुरुग्राम के धनकोट नहर में दोनों दोस्त नहाने गए थे. इस दौरान अपने दोस्त को डूबता देख छात्र नहर में जा उतरा. उसने किसी तरह से अपने दोस्त को तो बचा लिया, लेकिन वो खुद नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: सोनीपत में दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और उसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे. जिसके बाद रेस्क्यू कार्य शुरू किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मृतक छात्र के शव को नहर से रेस्क्यू कर निकाला गया.
ये भी पढ़िए: करनाल में सस्ते लोन का झांसा देकर महिलाओं से लाखों की ठगी
बता दें कि धनकोट नहर में छात्रों के डूबने का ये कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार नहर में डूबने से कई नाबालिग बच्चों की जान जा चुकी है.