ETV Bharat / state

गुरुग्राम के स्कूल संचालकों की मांग, स्कूलों में ही लगे बच्चों को वैक्सीन - गुरुग्राम में ओमीक्रोन

गुरुग्राम के स्कूल संचालकों ने बच्चों को स्कूल में ही वैक्सीन (Vaccines For Children) लगाने की मांग की है. स्कूल संचालकों का कहना है कि अगर बच्चों को बाहर वैक्‍सीनेशन सेंटरों पर वैक्‍सीन लगाई जाएगी तो उन्‍हें बड़ों के साथ ही खड़ा होना होगा, जो की खतरे की बात है.

omicron in gurugram
omicron in gurugram
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 8:55 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने (Vaccines For Children) का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा. 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी. बहरहाल पीएम की इस घोषणा के बाद गुरुग्राम के स्कूल संचालकों ने स्कूलों में ही बच्चों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की है.

स्कूल संचालकों का कहना है कि अभी तक ये नहीं बताया गया कि वैक्‍सीन स्‍कूलों में लगाई जाएगी या फिर ये कोविड वैक्‍सीनेशन सेंटरों पर लगेगी. अगर सेंटरों पर बच्‍चों को वैक्‍सीन लगती है तो उन्‍हें बड़ों के साथ ही खड़ा होना होगा. स्‍कूलों में वैक्‍सीन की व्‍यवस्‍था की जाती है तो बच्चों की सुरक्षा भी रहेगी. स्कूल संचालकों ने गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग से स्कूलों में ही वैक्सीनेशन सेंटर लगाकर बच्चों को वैक्सीन लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में एक साथ ओमीक्रोन के 3 केस मिलने से हड़कंप, नीदरलैंड से लौटा था परिवार

गौरतलब है कि देश के साथ-साथ हरियाणा में ओमीक्रोन (Omicron in Haryana) तेजी से पैर पसार रहा है. हरियाणा में ओमीक्रोन मरीजों की संख्या 10 के पार हो चुकी है. वहीं गुरुग्राम जिले की बात करें तो यहां भी ओमीक्रोन का एक मामला सामने आया है. बीती 10 तारीख को यूके से भारत आए 30 वर्षीय युवक की 18 तारीख को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब जिनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की पुष्टि की गई है. संक्रमित युवक को गुरुग्राम के एमथ्रीएम आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है.

इसके साथ-साथ गुरुग्राम में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कल भी गुरुग्राम में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए और अब ओमीक्रोन का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसे में स्वस्थ्य विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

गुरुग्राम: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने (Vaccines For Children) का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा. 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी. बहरहाल पीएम की इस घोषणा के बाद गुरुग्राम के स्कूल संचालकों ने स्कूलों में ही बच्चों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की है.

स्कूल संचालकों का कहना है कि अभी तक ये नहीं बताया गया कि वैक्‍सीन स्‍कूलों में लगाई जाएगी या फिर ये कोविड वैक्‍सीनेशन सेंटरों पर लगेगी. अगर सेंटरों पर बच्‍चों को वैक्‍सीन लगती है तो उन्‍हें बड़ों के साथ ही खड़ा होना होगा. स्‍कूलों में वैक्‍सीन की व्‍यवस्‍था की जाती है तो बच्चों की सुरक्षा भी रहेगी. स्कूल संचालकों ने गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग से स्कूलों में ही वैक्सीनेशन सेंटर लगाकर बच्चों को वैक्सीन लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में एक साथ ओमीक्रोन के 3 केस मिलने से हड़कंप, नीदरलैंड से लौटा था परिवार

गौरतलब है कि देश के साथ-साथ हरियाणा में ओमीक्रोन (Omicron in Haryana) तेजी से पैर पसार रहा है. हरियाणा में ओमीक्रोन मरीजों की संख्या 10 के पार हो चुकी है. वहीं गुरुग्राम जिले की बात करें तो यहां भी ओमीक्रोन का एक मामला सामने आया है. बीती 10 तारीख को यूके से भारत आए 30 वर्षीय युवक की 18 तारीख को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब जिनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की पुष्टि की गई है. संक्रमित युवक को गुरुग्राम के एमथ्रीएम आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है.

इसके साथ-साथ गुरुग्राम में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कल भी गुरुग्राम में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए और अब ओमीक्रोन का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसे में स्वस्थ्य विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Dec 27, 2021, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.