गुरुग्राम: सरकार ने बेशक गुड़गांव का नाम बदल कर गुरुग्राम कर दिया हो, लेकिन समस्याएं और व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं. दरअसल गुरुग्राम के पटौदी चौक पुलिस पोस्ट के सामने पानी की मेन लाइन फटने से बना गड्ढा यहां से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों की जान के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.
गड्ढे में घुस गई बाइक
बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक बाइक सवार युवक सीधे इस गड्ढे में जा गिरा. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से युवक और बाइक को निकाल लिया गया, लेकिन लोगों को कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ. बस अधिकारी आते हैं और नाममात्र काम करके चले जाते हैं.
लीकेज से हजारों लीटर पानी हो जाता है बर्बाद
विभाग की तरफ से काम करके जाने के 4 चार दिन के बाद फिर से इसी तरह की लीकेज इस लाइन में आती रहती है. हफ्ते भर से इस गढ्ढे को लेकर काम किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी हल अधिकारियों को भी मिल नहीं पा रहा है. जिसके चलते अभी तक हजारों लीटर पानी इस लीकेज के कारण बर्बाद हो चुका है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: पिता के बच्चे की मां बनी 14 साल की नाबालिग, 6 महीने पहले किया था दुष्कर्म
आपको बता दें कि नगद निगम गुरुग्राम का तकरीबन 2 हजार करोड़ का बजट है. सालाना जिसे की सिटी को ब्यूटीफुल सिटी बनाने के लिए सरकारी बाबू योजनाएं तो बनाते हैं, लेकिन तमाम योजनाएं जमीनी स्तर पर कितनी कारगर रहती है या असर डालती है. इसका जीता जागता उदाहरण आप इस पानी से भरे गढ्ढे से लगा सकते है.