ETV Bharat / state

Gurugram Ravana News: गुरुग्राम की सड़कों पर रावण की 'पाठशाला', लोगों को यातायात नियम के लिए किया जागरूक

Gurugram Ravana News: गुरुग्राम में आज लंकापति रावण ने वाहन चालकों को जागरूकता का संदेश दिया. रावण ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया और उन्हें हेलमेट पहनने की भी सलाह दी है.

Gurugram Ravana On Road
गुरुग्राम की सड़कों पर रावण
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 11:06 PM IST

गुरुग्राम की सड़कों पर रावण की पाठशाला

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रावण का सहारा लिया है. सोमवार को गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ रावण ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों और सवारी को हेलमेट लगाने की भी नसीहत दी.

ये भी पढ़ें: Gurugram Road Accident: सोहना में कैंटर ने कार को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, 3 की हालत नाजुक

गुरुग्राम के MDI चौक पर आयोजित इस जागरूकता अभियान में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र विज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.

इस दौरान रावण ने दोपहिया वाहनों के लिए खास तौर पर संदेश दिया और ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया. लोगों को बाइक और स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट लगाने की भी सलाह दी है. इसके अलावा, बाइक और स्कूटी के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाने की नसीहत दी. रावण ने इस दौरान हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को नसीहत दी कि मेरे तो दस सिंह है लेकिन तुम्हारा तो एक ही सिर है, अगर तुम्हारा एक सिर ही चला गया तो क्या होगा.

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि आगे भी इसी तरह का जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को सड़क हादसों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा. ताकि बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. फिलहाल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम रंग ला रही है और वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करने की शपथ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: रॉन्ग साइड से आ रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

गुरुग्राम की सड़कों पर रावण की पाठशाला

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रावण का सहारा लिया है. सोमवार को गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ रावण ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों और सवारी को हेलमेट लगाने की भी नसीहत दी.

ये भी पढ़ें: Gurugram Road Accident: सोहना में कैंटर ने कार को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, 3 की हालत नाजुक

गुरुग्राम के MDI चौक पर आयोजित इस जागरूकता अभियान में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र विज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.

इस दौरान रावण ने दोपहिया वाहनों के लिए खास तौर पर संदेश दिया और ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया. लोगों को बाइक और स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट लगाने की भी सलाह दी है. इसके अलावा, बाइक और स्कूटी के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाने की नसीहत दी. रावण ने इस दौरान हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को नसीहत दी कि मेरे तो दस सिंह है लेकिन तुम्हारा तो एक ही सिर है, अगर तुम्हारा एक सिर ही चला गया तो क्या होगा.

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि आगे भी इसी तरह का जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को सड़क हादसों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा. ताकि बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. फिलहाल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम रंग ला रही है और वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करने की शपथ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: रॉन्ग साइड से आ रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

Last Updated : Oct 23, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.