गुरुग्राम: नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है. गुरुग्राम पुलिस का ये ऑपरेशन काफी हद तक सफल नजर आ रहा है. सिर्फ 14 दिनों के अंदर ऑपरेशन प्रहार के तहत 124 मामलों में 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
14 दिनों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
पुलिस ने नशे के कारोबारियों और तस्करों पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में शराब, मादक प्रदार्थ, जिसमे गांजा, स्मैक, चरस के साथ-साथ अवैध हथियारों को भी बरामद किया गया है. इन सभी नशीले पदार्थों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
ये भी पढ़िए: रोहतक: हैवान पिता इंदौर से गिरफ्तार, 27 नवंबर को बेटी के साथ किया था दुष्कर्म
डीसीपी क्राइम राजीव देसवाल ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की ओर से 20 नवंबर को ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया था. महज 14 दिनों में हजारों शराब की बोतलों के साथ-साथ करीब 13 किलो गांजे को बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने सट्टे और जुआ कारोबारियों से भी 3 लाख के करीब नगदी बरामद की है.
179 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार
राजीव देसवाल ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत अभी तक करीब 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ-साथ तकरीबन 14 हजार 530 बोतल शराब जिसकी कीमत लाखों में है बरामद की गई है.
ये भी पढ़िए: रंजीत हत्याकांड: जज बदलने की मांग, बचाव पक्ष के वकील ने दाखिल की याचिका