ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, 14 दिनों में लाखों का नशीला पदार्थ बरामद

पुलिस ने नशे के कारोबारियों और तस्करों पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में शराब, मादक प्रदार्थ, जिसमें गांजा, स्मैक, चरस के साथ-साथ अवैध हथियारों को भी बरामद किया गया है. इन सभी नशीले पदार्थों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

gurugram police operation prahar
रुग्राम पुलिस का नशे पर प्रहार
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:31 PM IST

गुरुग्राम: नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है. गुरुग्राम पुलिस का ये ऑपरेशन काफी हद तक सफल नजर आ रहा है. सिर्फ 14 दिनों के अंदर ऑपरेशन प्रहार के तहत 124 मामलों में 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

14 दिनों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
पुलिस ने नशे के कारोबारियों और तस्करों पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में शराब, मादक प्रदार्थ, जिसमे गांजा, स्मैक, चरस के साथ-साथ अवैध हथियारों को भी बरामद किया गया है. इन सभी नशीले पदार्थों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

गुरुग्राम पुलिस का नशे पर ऑपरेशन प्रहार

ये भी पढ़िए: रोहतक: हैवान पिता इंदौर से गिरफ्तार, 27 नवंबर को बेटी के साथ किया था दुष्कर्म

डीसीपी क्राइम राजीव देसवाल ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की ओर से 20 नवंबर को ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया था. महज 14 दिनों में हजारों शराब की बोतलों के साथ-साथ करीब 13 किलो गांजे को बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने सट्टे और जुआ कारोबारियों से भी 3 लाख के करीब नगदी बरामद की है.

179 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार
राजीव देसवाल ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत अभी तक करीब 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ-साथ तकरीबन 14 हजार 530 बोतल शराब जिसकी कीमत लाखों में है बरामद की गई है.

ये भी पढ़िए: रंजीत हत्याकांड: जज बदलने की मांग, बचाव पक्ष के वकील ने दाखिल की याचिका

गुरुग्राम: नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है. गुरुग्राम पुलिस का ये ऑपरेशन काफी हद तक सफल नजर आ रहा है. सिर्फ 14 दिनों के अंदर ऑपरेशन प्रहार के तहत 124 मामलों में 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

14 दिनों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
पुलिस ने नशे के कारोबारियों और तस्करों पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में शराब, मादक प्रदार्थ, जिसमे गांजा, स्मैक, चरस के साथ-साथ अवैध हथियारों को भी बरामद किया गया है. इन सभी नशीले पदार्थों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

गुरुग्राम पुलिस का नशे पर ऑपरेशन प्रहार

ये भी पढ़िए: रोहतक: हैवान पिता इंदौर से गिरफ्तार, 27 नवंबर को बेटी के साथ किया था दुष्कर्म

डीसीपी क्राइम राजीव देसवाल ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की ओर से 20 नवंबर को ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया था. महज 14 दिनों में हजारों शराब की बोतलों के साथ-साथ करीब 13 किलो गांजे को बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने सट्टे और जुआ कारोबारियों से भी 3 लाख के करीब नगदी बरामद की है.

179 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार
राजीव देसवाल ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत अभी तक करीब 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ-साथ तकरीबन 14 हजार 530 बोतल शराब जिसकी कीमत लाखों में है बरामद की गई है.

ये भी पढ़िए: रंजीत हत्याकांड: जज बदलने की मांग, बचाव पक्ष के वकील ने दाखिल की याचिका

Intro:
ऑपरेशन प्रहार में भारी मात्रा में नशीला प्रदार्थ विभिन्न इलाकों से बरामद
बड़ी मात्रा में शराब,गांजा,225 ग्राम स्मैक के साथ साथ सट्टे और अवैध हथियारों को किया बरामद
बीते 20 नंवबर से 4 दिसंबर तक 124 मामले किये गए दर्ज
तकरीबन 14 हज़ार 530 बोतल शराब,12 किलो 470 ग्राम गांजा ,215 ग्राम स्मैक के साथ साथ 20 ग्राम चरस बरामद
सट्टे और सरे आम जुआ खिलाने के तकरीबन 45 आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार
मात्रा 14 दिनों के ऑपरेशन प्रहार में दर्ज 124 मामलो में गुरुग्राम पुलिस ने 179 आरोपियों को विभिन्न मामलो में किया गिरफ्तारBody:पुलिस ने नशे के कारोबारियों तस्करों पर भारी प्रहार करते हुए भारी मात्रा में शराब,मादक प्रदार्थ,जिसमे गांजा ,स्मैक ,चरस के साथ साथ अवैध हथियारों को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है.....वही इस मामले में डीसीपी क्राइम की माने तो पुलिस आयुक्त के आदेशों पर ऑपरेशन प्रहार की शुरुवात बीते महीने 20 नवम्बर को की गई थी और महज 14 दिनों में हज़ारो शराब की बोतलों के साथ साथ तकरीबन 13 किलो गांजा के साथ साथ सट्टे और जुआ के कारोबारियों से भी 3 लाख के करीब नकदी बरामद कर नशे तस्करी से जुड़े अपराधियो के मंसूबो पर पुलिसिया प्रहार किया है.......

बाइट-:राजीव देसवाल(डीपीसी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

वही इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी क्राइम की माने तो बीते 14 दिन में 124 मामले विभिन्न थानों में दर्ज कर इसमे लिप्त तकरीबन 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है......इसके साथ साथ तकरीबन 14 हज़ार 530 बोतल शराब जिसकी कीमत लाखों में है को शराब तस्करों से बरामद किया गया.....साथ साथ 12 किलो 470 ग्राम गांजा जिसकी कीमत भी हज़ारो में है को बरामद करने में सफलता हासिल की है.......हालांकि यह शराब और मादक प्रदार्थ कहा से लाये गए और कहा इन्हें सप्लाई किया जाना था गुरुग्राम पुलिस ऐसे तमाम मामलो की तफ़्तीश करने में जुटी है.....लेकिन महज 14 दिन में इतनी भारी मात्रा में नशीले प्रदार्थ की बरामदगी की बाद इससे जुड़े तस्करों सप्लायरों के बुलन्द हौसलों पर गुरुग्राम पुलिस ने करारा प्रहार जरूर किया है........

बाइट-:राजीव देसवाल(डीपीसी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)Conclusion:जहाँ गुरुग्राम पुलिस इस बड़ी कामयाबी पर अपनी पीठ थपथपाने में जुटी हो लेकिन बड़ा सवाल यह भी की इतनी भारी मात्रा में शराब तस्करी या मादक प्रदार्थो की तस्करी या सप्लाई पर महज 14 दिन का सीमित प्रहार ही क्यो ....क्यो नही गुरुग्राम पुलिस ऐसी सतर्कता हर वक्त हर समय क्यो नही बरतती .....आखिर नशे तस्करों पर गुरुग्राम पुलिस का ऑपरेशन प्रहार 365 दिन क्यो नही.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.