गुरुग्राम: पुलिस ने 30 मलिन बस्ती के बच्चों से मन की बात की. इस मन की बात में बच्चों ने गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें और समस्याएं रखी, तो वहीं गुरुग्राम पुलिस ने बच्चों के अधिकार और सुरक्षा पर बच्चों को जागरुक भी किया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के भविष्य के लिए भी उनको इस कार्यक्रम के दौरान मोटिवेट किया.
दरअसल सामाजिक संस्था चाइल्डहुड एनहान्समेन्ट थ्रू ट्रेनिंग एंड एक्शन के माध्यम से 30 मलीन बस्ती के बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से मन की बात की. इस कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम के कमिश्नर ऑफिस में किया गया. जहां गुरुग्राम के एसीपी पंखुड़ी और उषा कुंडू ने छात्राओं को महिला सुरक्षा पर भी जागरूक किया.
गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को समझाया कि अगर आपको कोई बुरी नजर से देखता है तो उस स्थिति में आपको कैसे निपटना है और स्कूल से आते जाते हुए कैसे अपनी सुरक्षा करनी है.
ये भी जाने- भिवानी: सीवर का पानी आने से परेशान हुए लोग, बूस्टिंग स्टेशन पर जड़ा ताला
ये सभी बच्चे गुरुग्राम के आसपास के स्लम बस्ती के निवासी हैं. यही नहीं पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को जींदगी में कामयाब होने के विभिन्न तरिके व बाते भी बताई. गुरुग्राम पुलिस समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है. जिसमें बच्चों के प्रति होने वाले अपराध और महिला सुरक्षा पर जागरुक करती है.