गुरुग्राम: सोमवार को गुरुग्राम पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश (Thief gang busted in Gurugram) किया. ये गिरोह फैक्ट्रियों और खाली पड़े मकानों को निशाना बनाकर वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दर्जनों चोरी की वारदातों को कबूला है. गुरुग्राम पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार (Gurugram Police arrested thief gang) किया है.
दरअसल 19 मार्च को गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में इन चोरों ने 1000 किलो एलुमिनियम और कॉपर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गुरुग्राम पुलिस ने चोरी के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि है. इन 6 में से 5 आरोपी दिन में कबाड़ी का काम करते हैं. उसी दौरान ये खाली पड़े घरों और फैक्ट्रियों की रेकी करते हैं. जैसे ही इनको मौका मिलता वैसे ही ये वहां चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे.
ये भी पढ़ें- तस्करी से जुड़े बड़े गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा पुलिस ने किए 25 अवैध हथियार बरामद
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान जावीर अली, सत्तार अली, मंसूर, मोहम्मद फिरोज, दिनेश,फरमान उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के रहने वाले हैं. गुरुग्राम पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP