गुरुग्राम: पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों चोर नूंह से आकर गुरुग्राम में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और उन्हें फिर बाइक को नूंह भेज देते थे. पुलिस ने इन चोरों से करीब 10 बाइक बरामद की हैं.
पुलिस ने पकड़े बाइक चोर
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी सलीम और असदुद्दीन हैं. ये दोनों चोर अपने कुछ साथियों के साथ बाइक चोरी करते थे. साथ ही ये गिरोह लगातार ऐसी जगहों की रेकी करता था जहां से मोटरसाइकिल चुराना आसान होता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में कुछ चोर बाइक चोरी करने आ रहे हैं. पुलिस एक्टिव हो गई और चोरों को धर दबोचा.
पुलिस ने चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनसे अब तक करीब 10 बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो चोरों ने कई वारदातों को कबूला है. यही नहीं पुलिस ने इन आरोपियों से एक ऐसी चाबी को भी बरामद किया है जो किसी भी बाइक को पलक झपकते ही लॉ फ्री कर देती थी. ये बदमाश इस चाबी से ही किसी बाइक को अनलॉक कर कुछ ही समय में चुराकर फरार हो जाते थे.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम में इस प्रकार के आरोपी पहली बार नहीं पकड़े गए इससे पहले भी पुलिस ने कई बार चोरों के गिरोह पकड़े हैं. फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान कई और भी खुलासे हो सकते हैं. इनके पीछे किसी गिरोह के होने की आशंका जताई जा रही है.