ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: अवैध हथियार तस्करी का आरोपी पत्नी सहित एमपी से गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने घोषित किया है 50 हजार का इनाम, 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज

Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीम ने अवैध असलहे सप्लाई करने वाले पारदी गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पति पत्नी हैं. पति पर यूपी पुलिस ने एक केस में 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है.

Pardi gang accused arrested in Gurugram
Gurugram Crime News
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 25, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 7:15 PM IST

अवैध हथियार तस्करी का आरोपी पत्नी सहित एमपी से गिरफ्तार

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 अपराध शाखा की टीम ने पारदी गैंग के एक बदमाश को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी पर 2 दर्जन से भी ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले शामिल हैं. आरोपी पति पर उत्तर प्रदेश में 50 हजार का इनाम भी घोषित है.

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले की जांच के दौरान दोनों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. दरअसल पिछले दिनों गुड़गांव पुलिस ने ज्योति पार्क के रहने वाले सनी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पता चला था कि आरोपी ने ये हथियार मध्य प्रदेश के रहने वाले मन्ना सिंह से खरीदा था. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश पहुंची. जहां से मन्ना सिंह को उसकी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Fake Policeman Arrested in Gurugram: गुरुग्राम में 'नटवर लाल' गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर बीच सड़क कर रहा था उगाही, उम्र महज 24 साल

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मन्ना सिंह पर करीब 22 संगीन मामले दर्ज हैं. वही उसकी पत्नी पर भी हत्या, हत्या के प्रयास सहित चार केस पहले से हैं. दोनों पर ज्यादातर मामले मध्य प्रदेश में हैं. इसके अलावा आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर सहित कई अन्य राज्यों में भी वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बारे में जांच की जा रही है. आरोपी मन्ना सिंह पर उत्तर प्रदेश के एक मामले में 50 हजार का इनाम भी घोषित है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी संपर्क में है.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शूटर गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन भिवानी ने दी थी बदला लेने की जिम्मेदारी

अवैध हथियार तस्करी का आरोपी पत्नी सहित एमपी से गिरफ्तार

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 अपराध शाखा की टीम ने पारदी गैंग के एक बदमाश को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी पर 2 दर्जन से भी ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले शामिल हैं. आरोपी पति पर उत्तर प्रदेश में 50 हजार का इनाम भी घोषित है.

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले की जांच के दौरान दोनों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. दरअसल पिछले दिनों गुड़गांव पुलिस ने ज्योति पार्क के रहने वाले सनी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पता चला था कि आरोपी ने ये हथियार मध्य प्रदेश के रहने वाले मन्ना सिंह से खरीदा था. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश पहुंची. जहां से मन्ना सिंह को उसकी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Fake Policeman Arrested in Gurugram: गुरुग्राम में 'नटवर लाल' गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर बीच सड़क कर रहा था उगाही, उम्र महज 24 साल

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मन्ना सिंह पर करीब 22 संगीन मामले दर्ज हैं. वही उसकी पत्नी पर भी हत्या, हत्या के प्रयास सहित चार केस पहले से हैं. दोनों पर ज्यादातर मामले मध्य प्रदेश में हैं. इसके अलावा आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर सहित कई अन्य राज्यों में भी वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बारे में जांच की जा रही है. आरोपी मन्ना सिंह पर उत्तर प्रदेश के एक मामले में 50 हजार का इनाम भी घोषित है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी संपर्क में है.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शूटर गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन भिवानी ने दी थी बदला लेने की जिम्मेदारी

Last Updated : Oct 25, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.