ETV Bharat / state

Gurugram one way road: आज से वन-वे हुई गुरुग्राम की मेन सड़क, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें - गुरुग्राम ट्रैफिक

Gurugram one way road: हरियाणा के गुरुग्राम की मेन सड़क आज से वन वे हो गई है. लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

जाम का करना पड़ेगा सामना
गुरुग्राम की सड़कें हुई वन वे
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 10:49 AM IST

गुरुग्राम शहर की मेन सड़क को वन वे कर दिया गया है. लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. जो आज ही से लागू हो गया है. नया प्लान अगले आदेश तक जारी रहेगा. नए रूट डायवर्जन प्लान के चलते लोगों को आज कई जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे आज नए रूट डायवर्जन प्लान के बारे में जान लें और तब घर से निकलें जिससे उन्हें आगे दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें : One Crore Fraud in Airlines Ticket Booking: एयर टिकट बुकिंग के नाम पर 1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

गुरुग्राम के मेन रोड वन वे होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट डायवर्जन प्लान लागू किया. आज से लागू इस प्लान में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने राजीव चौक से सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड, अग्रवाल चौक, मोर चौक, सेठी चौक को वन वे कर दिया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के नए रूट प्लान के मुताबिक राजीव चौक से बस स्टैंड जाने वाले लोग जेल चौक से दाहिने न मुड़कर सोहना चौक से दायें मुड़ें और बस स्टैंड की तरफ जाएं. इसी तरह सदर बाजार गुरुग्राम की ओर से राजीव चौक जाने वाले लोग सोहना चौक से सीधा न चलकर बाये मुड़कर अग्रवाल चौक से मोर चौक होते हुए जेल चौक, फिर वहां से राजीव चौक की तरफ जाएं.

ये भी पढ़ें : Gangster Deepak Mann Murder Case: पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर का चचेरा भाई गिरफ्तार, पांच दिन की पुलिस रिमांड

सेठी चौक से कैसे जाएं : वहीं बस स्टैंड की तरफ से सोहना चौक की तरफ जाने वाले लोग अग्रवाल चौक से सीधे न जाकर मोर चौक, फिर सेठी चौक से होते हुए आगे जाएं. इसी तरह पटेल नगर की तरफ से सदर बाजार की तरफ जाने वाले लोग मोर चौक से दाहिने न मुड़कर सेठी चौक से होते हुए सदर बाजार की ओर जाएं

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत ? : आपको बता दें कि राजीव चौक से पुराने गुरुग्राम जाने वाली रोड में नॉनस्टॉप लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिससे ट्रैफिक जाम के हालात बनते थे. ऐसे में नए रूट डायवर्जन प्लान से उम्मीद है कि लोगों को रोजाना होने वाले ट्रैफिक जाम से कुछ हद तक निजात मिल सकेगी

गुरुग्राम शहर की मेन सड़क को वन वे कर दिया गया है. लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. जो आज ही से लागू हो गया है. नया प्लान अगले आदेश तक जारी रहेगा. नए रूट डायवर्जन प्लान के चलते लोगों को आज कई जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे आज नए रूट डायवर्जन प्लान के बारे में जान लें और तब घर से निकलें जिससे उन्हें आगे दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें : One Crore Fraud in Airlines Ticket Booking: एयर टिकट बुकिंग के नाम पर 1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

गुरुग्राम के मेन रोड वन वे होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट डायवर्जन प्लान लागू किया. आज से लागू इस प्लान में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने राजीव चौक से सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड, अग्रवाल चौक, मोर चौक, सेठी चौक को वन वे कर दिया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के नए रूट प्लान के मुताबिक राजीव चौक से बस स्टैंड जाने वाले लोग जेल चौक से दाहिने न मुड़कर सोहना चौक से दायें मुड़ें और बस स्टैंड की तरफ जाएं. इसी तरह सदर बाजार गुरुग्राम की ओर से राजीव चौक जाने वाले लोग सोहना चौक से सीधा न चलकर बाये मुड़कर अग्रवाल चौक से मोर चौक होते हुए जेल चौक, फिर वहां से राजीव चौक की तरफ जाएं.

ये भी पढ़ें : Gangster Deepak Mann Murder Case: पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर का चचेरा भाई गिरफ्तार, पांच दिन की पुलिस रिमांड

सेठी चौक से कैसे जाएं : वहीं बस स्टैंड की तरफ से सोहना चौक की तरफ जाने वाले लोग अग्रवाल चौक से सीधे न जाकर मोर चौक, फिर सेठी चौक से होते हुए आगे जाएं. इसी तरह पटेल नगर की तरफ से सदर बाजार की तरफ जाने वाले लोग मोर चौक से दाहिने न मुड़कर सेठी चौक से होते हुए सदर बाजार की ओर जाएं

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत ? : आपको बता दें कि राजीव चौक से पुराने गुरुग्राम जाने वाली रोड में नॉनस्टॉप लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिससे ट्रैफिक जाम के हालात बनते थे. ऐसे में नए रूट डायवर्जन प्लान से उम्मीद है कि लोगों को रोजाना होने वाले ट्रैफिक जाम से कुछ हद तक निजात मिल सकेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.