गुरुग्राम: जिले की एसजीटी यूनिवर्सिटी में नर्स के पद पर कार्यरत युवती की मौत होने ने सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि एसजीटी यूनिवर्सिटी (SGT University Gurugram) में नर्स के साथ एक युवक भी काम करता है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह युवक नर्स पर शादी करने के लिए दबाव डालता था.
पीड़ित परिवार की मानें तो नर्स ने युवक से परेशान होकर नशीला पदार्थ खा लिया. बता दें कि नर्स ने करीब एक महीने पहले नशीला पदार्थ खाया था. नशीला पदार्थ खाने के बाद नर्स को एसजीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां नर्स का इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान करीब एक महीने बाद एसजीटी अस्पताल में नर्स की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: करनाल: 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पुलिस ने नर्स के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रोहतक में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत