गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्रांसजेंडर को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के बाद ट्रांसजेंडर को मूवी दिखाई गई और मूवी के बीच में एड के जरिए एचआईवी और टीबी के बारे में ट्रांसजेंडर्स को जागरूक किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाया जाए. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है.
वहीं, टीबी के साथ-साथ एचआईवी के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके मध्यनजर आज स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल, गुरुग्राम के एक मॉल में ट्रांसजेंडर को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम के बाद सभी ट्रांसजेंडर्स को गदर 2 मूवी दिखाई गई. जिसके बीच में शॉर्ट मूवी भी दिखाई गई. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव की मानें तो इसी जागरूकता का नतीजा है कि जिले में HIV पॉजिटिव की दर कम हो गई है.
उन्होंने काह कि पिछले वर्ष जहां जिले में HIV से संक्रमित मरीजों की संख्या 224 थी. वहीं, इस साल आठ महीने बीत जाने के बाद भी 16 केस ही सामने आए हैं. यही नहीं TB के मरीजों की संख्या में भी कमी आने लगी है. सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों में अवेयरनेस ज्यादा जरूरी है. इस अवेयरनेस में ट्रांसजेंडर अहम भूमिका निभाते हैं. लोग किसी और की बात पर विश्वास करें या न करें किन्नर समाज के लोगों पर विश्वास जरूर करते हैं. ऐसे में यह इन्हीं लोगों की जागरूकता का नतीजा है कि हर कोई स्वास्थ्य के प्रति खास तौर पर HIV और TB के प्रति जागरूक हो रहे हैं.
वहीं, किन्नर समाज का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उनके लिए कैंप का आयोजन किया गया. उन्हें फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा हॉल में ले जाया गया. यहां जाना उनके लिए सपने के बराबर था, उनके इस सपने को स्वास्थ्य विभाग की बदौलत साकार हुआ है.
उन्हें अपनी इस खुशी का इजहार करने के लिए किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है. बल्कि उनकी खुशी दिल से है जो कि उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है. सिविल सर्जन की मानें तो समाज को रोग मुक्त करने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है. इस जागरुकता अभियान में किन्नर समाज सदैव विभाग के साथ रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी इस तरह का जागरूकता अभियान अलग-अलग समाज के लोगों के साथ चलाया जाएगा.