गुरुग्राम: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसमें में दिल्ली से सटा गुरुग्राम इकलौता ऐसा जिला है जिसमें पिछले एक सप्तार से हर रोज 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.
सोमवार को भी गुरुग्राम में 346 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इन मरीजों के मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27,975 हो गई है. जिनमें से करीब 2888 एक्टिव मरीज हैं.
गुरुग्राम में अच्छी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. सोमवार को गुरुग्राम में एक दिन में 325 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से जिले में अब तक कुल 24,883 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही जिले का रिकवरी भी बढ़कर 88.95 प्रतिशत हो गया है.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल
वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो 1737 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. जिसमें फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा मौंते गुरुग्राम में हुई हैं. गुरुग्राम में अब तक 204 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. जिनमें से 3 की मौत सोमवार को हुई.