गुरुग्राम: किसान आज 'खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ' दिवस मना रहे हैं. किसानों ने हर राज्य के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई है. इसी की लेकर किसान अपने-अपने जिलों से जत्थों में निकल चुके हैं. पुलिस ने भी किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी बुल की तैनाती कर दी है.
गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर वाहन पर दिल्ली पुलिस नजर रखी रही है. पुलिस ने नाकाबंदी भी कर दी है. साथ ही अतिरिक्त फोर्स की तैनाती बॉर्डर पर की गई है. वहीं वाहनों की चेकिंग के दौरान दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम भी लग गया है.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही किसानों को रोकने की तैयारी, पंचकूला बॉर्डर पर पुलिस की नाकाबंदी
ये भी पढे़ं- 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस: प्रदेशभर से किसानों का जत्था राजभवन घेराव के लिए रवाना