गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में 30 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस से वारदात के बाद कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि आरोपियों ने शराब पीते समय पुरानी रंजिश में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. सोहना के गांव खेड़ला में उस वक्त सनसनी मच गई जब इस युवक का शव लहूलुहान हालत में पहाड़ की झाड़ियों में पड़ा मिला.
ये भी पढ़ें- पराये मर्द के प्रेम में अंधी 3 बच्चों की मां ने पति को उतार दिया मौत के घाट, झूठ बोली तो पुलिस ने ऐसे पकड़ा गुनाह
ग्रामीण जब सुबह घूमने के लिए पहाड़ की तरफ गए तो उन्होंने शव पड़ा हुआ देखा. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सोहना सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तीनाें आरोपियों पर पहले से भी आपराधिक केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: कूड़े की लड़ाई में 26 साल के युवक की हत्या, आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडे से किया हमला
पुलिस की मानें तो गांव खेड़ला का रहने वाला मृतक टोनी मजदूरी करता था. वो अपने तीन दोस्तों ललित, दिनेश और अशोक के साथ पहाड़ी के पास बैठकर शराब पी रहा था. शराब पीने के दौरान ललित का बाकी तीन दोस्तों के साथ आपस में विवाद हो गया. जिसके बाद तीनों ने मिलकर टोनी पर हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपियों ने ललित को पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया.
ये 29-30 जून की रात का मामला है. चार लोग इकट्ठे होकर दमदमा एरिया में शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान 2 साल पुराने किसी मामले को लेकर इनका झगड़ा शुरू हो गया है. जिसमें उसके साथ शराब पी रहे तीन लोगों ने पत्थर से मारकर टोनी की हत्या कर दी. नवीन संधू, एसीपी, सोहना
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों का मृतक टोनी से दो साल पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद की रंजिश रखते हुए ही तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो पकड़े गये तीनों आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड और एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, संभाल रहा था कौशल चौधरी गैंग की कमान