गुरुग्राम: हरियाणा के जिला गुरुग्राम में दिल्ली के पुलिसकर्मी से कार लूटने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान रेवाड़ी के शाहबाजपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय महेश उर्फ मुंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को कल रेवाड़ी के कसौला चौक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई गाड़ी बरामद कर ली है.
दरअसल, वारदात बीती 9 सितंबर की रात की है. जब जी 20 शिखर सम्मेलन में ड्यूटी पर जा रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही राजकुमार अपने गांव से मारुति बलेनो कार में सवार होकर निकला था. जिसके बाद टोल प्लाजा खेड़की दौला से पहले SPR रोड पर हल्दीराम गरोसा कंपनी गेट से पहले स्विफ्ट गाड़ी बलेनो के आगे आकर रुक गई.
इस बीच स्विफ्ट कार से 2 नकाबपोश बदमाश उतरे, जिन्होंने पिस्टल दिखाकर पुलिसकर्मी को गाड़ी से नीचे उतार लिया और लुटेरे गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गए. इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित पुलिस कर्मी ने निजी पुलिस थाने में दी. कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा पालम विहार ने वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो आरोपी महेश उर्फ मुंडी के भाई की 10 साल पहले गांव के ही लोगों ने हत्या कर दी थी. जिसका बदला लेने के लिए महेश ने अपने साथियों सज्जन और सुनील के साथ मिल हथियारों के बल पर पुलिस कर्मी से गाड़ी को लूटा. एसीपी क्राइम के मुताबिक आरोपी लगातार अपने भाई के हत्यारों की हत्या करने की फिराक में था. इसके अलावा जिस स्विफ्ट गाड़ी से आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उस गाड़ी को सुनील लेकर गया था. जिसने लूट की वारदात के अगले ही दिन अपनी बहन के ससुर को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी ने यह भी बताया कि वह उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुंदर भाटी के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
एसीपी ने बताया कि आरोपी महेश उर्फ मुंडी के खिलाफ इससे पहले भी गुरुग्राम व रेवाड़ी में 2 मामले लूट के भी दर्ज हैं. इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत भी 10 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी का रिमांड लेने की तैयारी में है. बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है. आगे की कार्रवाई जारी है. रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना पुलिस की ओर से जताई गई है.