गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में STF ने अंतरराज्यीय इनामी हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है. आरोपी कुलदीप दो साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. एसटीएफ के डीएसपी ने बताया कि आरोपी कुलदीप उर्फ सीएम को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Gurugram Cyber Crime: YouTube पर टास्क पूरा करके कमाई करना चाहते हैं तो सावधान, 42 लाख का फ्रॉड करने वाले 2 गिरफ्तार
एसटीएफ के डीएसपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि कुलदीप पर विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं. वह दो साल से फरार चल रहा था. एसटीएफ उसकी तलाश में कई जगह पर छापेमारी भी कर चुकी थी. छापेमारी के दौरान ही एसटीएफ की टीम को कुलदीप के मुंबई में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने उसे मुंबई से काबू किया है. आरोपी कुलदीप पर हरियाणा के हिसार, पलवल और सोहना में कई मामले दर्ज हैं.
शातिर आरोपी जेल से बेल पर आने के बाद से फरार चल रहा था. एसटीएफ के डीएसपी ने बताया कि आरोपी कुलदीप के कब्जे से कुल 41 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे. वहीं, टीम ने आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है. रिमांड के दौरान एसटीएफ की टीम आरोपी से पता लगाने की कोशिश करेगी आखिर वह इतने दिनों से कहां छिपा बैठा था और उसने किस-किस को हथियारों की सप्लाई की है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
इस तरह के अपराधी का नेटवर्क तोड़ने के लिए एसटीएफ पूरी कोशिश कर रही है. जहां से हथियार लेकर आता था और जहां भी सप्लाई करता था उन सभी चीजों के बारे में एसटीएफ पता लगाने की कोशिश कर रही है. आरोपी कुलदीप के खिलाफ सोहना और हिसार में भी मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी. इस मामले में और भी कई सनसनी खेज मामलों का खुलासा हो सकता है. प्रीतपाल सिंह, DSP, एसटीएफ