गुरुग्राम: पटौदी में भड़काऊ भाषण देने के मामले में जेल में बंद गोपाल शर्मा उर्फ राम भक्त गोपाल (Ram Bhakt Gopal) की गुरुग्राम कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी है. गोपाल शर्मा दिल्ली दंगों के दौरान पिस्तौल लहराने की वजह से चर्चा में आया था. वहीं 4 जुलाई गुरुग्राम के पटौदी में धर्म परिवर्तन, लव जिहाद आदि को लेकर हुई महापंचायत में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने को लेकर गोपाल की गिरफ्तारी हुई थी.
बता दें कि, गोपाल शर्मा के खिलाफ दिनेश नाम के एक शख्स ने केस दर्ज करवाया था. 4 जुलाई को हुई इस महापंचायत में शामिल हुए गोपाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुसलमानों के खिलाफ लोगों को हिंसा के लिए उकसाता दिखाई दे रहा है.
गौरतलब है कि गोपाल शर्मा ने 2020 में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी थी. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. जामिया में फायरिंग के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि नाबालिग होने की वजह से उसके बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. जिसके बाद वो फिलहाल जमानत पर बाहर था. गोपाल खुद को रामभक्त कहता है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर Ram Bhakt Gopal ट्रेंड कर रहा है.